मथुरा 19 नवंबर 25*थाना राया पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 550 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना राया पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त चन्दन सिंह पुत्र रामचन्द्र सिंह निवासी ग्राम नंगला महापत थाना राया जिला मथुरा उम्र करीब 23 वर्ष को बाढौन बम्बा की पुलिया से आयराखेडा की ओर से 01 किलो 550 ग्राम अवैध गांजा के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्ताऱशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना राया पर मु0अ0स0 432/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता—–*
चन्दन सिंह पुत्र रामचन्द्र सिंह निवासी ग्राम नंगला महापत थाना राया जिला मथुरा उम्र 23 वर्ष ।
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—-*
बाढौन बम्बा की पुलिया से आयराखेडा की ओर से, दिनांक 18.11.2025 समय 23:20 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
मु0अ0सं0 432/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना राया जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी का विवरण—-*
01 किलो 550 ग्राम अवैध गांजा ।
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1.प्र0नि0 रवि भूषण शर्मा थाना राया जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 अशोक पाल सिंह राया जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार थाना राया जनपद मथुरा ।
4.उ0नि0 राज वर्मा थाना राया जनपद मथुरा ।
5.है0का0 966 प्रताप चौधरी राया जनपद मथुरा ।
6.है0क0 224 नीरज कुमार राया जनपद मथुरा ।
7.है0क0 1153 अमित चौहान राया जनपद मथुरा ।

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे