January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 19 जून 2024* हरिद्वार में आयोजित हुआ तीन दिवसीय हरिद्वार जन चिंतन शिविर मुख्य रूप उपस्थित रहे राकेश टिकैत

मथुरा 19 जून 2024* हरिद्वार में आयोजित हुआ तीन दिवसीय हरिद्वार जन चिंतन शिविर मुख्य रूप उपस्थित रहे राकेश टिकैत

मथुरा 19 जून 2024* हरिद्वार में आयोजित हुआ तीन दिवसीय हरिद्वार जन चिंतन शिविर मुख्य रूप उपस्थित रहे राकेश टिकैत

 

 

संवाददाता कु0 सोनम की ख़ास खबर न्यूज़ यूपीआज तक

 

मथुरा 19 जून 2024* हरिद्वार में लगाया गया तीन दिवसीय हरिद्वार जन चिन्तन शिविर यह शिविर 16, 17,18 तक VIP घाट, लाल कोठी हिरिद्वार उत्तराखण्ड में आयोजित रहा शिविर का माध्य होता है कि किसान यूनिय के जितने भी संगठन जितने भी व्यक्ति हैं सभी अपनी-अपनी समस्या रखते है और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाता शिविर में अलीगढ़ हाथरस मथुरा पंजाब हरियाणा दूर दूर से किसानों का संगठन व सारे अधिकार एवं मुख्य रूप राकेश टिकैट जन समस्या समाधान के लिये उपस्थित रहें हरिद्वार शिविर में लाखो की तदात्त में किसान संगठन से महिला पुरुष आये व सभी के भोजन के लिए लगातार भव्य भंडारे का आयोजन रहा किसान यूनियन के सभी संगठनों के अध्यक्ष अपाध्यक्षों को पथ के साथ-साथ शस्तीपत्र देकर सम्मानित किया उनकी कार्यशैली भी समझाएं मथुरा से महिला विंग की जिला अध्यक्ष सीमा शर्मा ने अपने शब्दों में बताया कि यह तीन दिवसीय शिविर होता है शिविर के माध्यम से टिकट जी सब की समस्या सुनते हैं और महत्वपूर्ण बात एक समीक्षा मीटिंग के साथ सभी संगठन मिलकर एक ज्ञापन देते हैं

Taza Khabar