मथुरा 19 जुलाई 25 मध्य प्रदेश से वैष्णो देवी के लिए साइकिल द्वारा जा रहे हैं देवी मां के भक्त
मथुरा से संवाददाता पंडित शिव गौतम यूपीआजतक की खास खबर
मथुरा 19 जुलाई 2025* मां वैष्णो देवी के भक्त साइकिल द्वारा गांव बाबली जिला खंडवा मध्य प्रदेश से माता रानी वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे भक्ति बहुत कठिन यात्रा करके साइकिल द्वारा पांच लोग एक साथ बड़ा लंबा सफर तय करते हुए माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे। जिन्हें 5 दिन हुए चलते-चलते गोवर्धन चौराहे पर पहुंचे और यहां से चलकर गोवर्धन गिर्राज महाराज के दर्शन करते हुए माता रानी के धाम को निकल जाएंगे और आने वाले 5 से 6 दिनों में वहां पर पहुंच जाएंगे जहां पर उन्हें अपनी भक्ति और माता रानी के दर्शन पूर्ण रूप से हो पाएंगे दर्शन करने के बाद वह साइकिल द्वारा ही वापस आएंगे।।।।।
भगत भरत सन ऑफ लक्ष्मण
भगत होसीलाल सन ऑफ़ विक्रम
भगत मधुसूदन सन ऑफ गोविंद
भगत मोबाईढल
भगत हौसला
अपनी साइकिल परिक्रमा करते हुए माता वैष्णो देवी के लिए माता रानी के जयकारे लगाते हुए भक्ति के भाव में डूबे हुए चलते जा रहे हैं जय माता दी
More Stories
कुशीनगर3सितम्बर25*कुशीनगर पुलिस के हत्थे चढ़े दो इनमियाँ अपराधी
बिजनौर3सितम्बर25* नायब तहसीलदार राजकुमार ने सरकारी आवास में लाइसेंसी पिस्टल से खुद को सिर में मारी गोली।
कानपुर नगर3सितम्बर24*आकर्षक पैकेज पाकर खुशी से झूम उठे राष्ट्रीय शर्करा संस्थान,कानपुर के बच्चे