मथुरा 19 अप्रैल 2025*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 40 पव्वे देशी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपी आज तक
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन के आदेशानुसार अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस अधीक्षक अपराध के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी महोदय मांट के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना सुरीर जनपद मथुरा के नेतृत्व में उ0नि0 बृजेश कुमार मय है0का0 1115 सत्यदेव व का0 1557 प्रदीप कुमार के चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन मामूर जरिये मुखबिर खास सूचना पर पुलिस बल द्वारा दिनांक 18.04.2024 को समय करीब 19.30 बजे औहावा पुल से 100 कदम नगला मौजी की तरफ अभियुक्त 1. नारायण पुत्र गुड्डू उर्फ कृष्णचन्द निवासी परसौती गढी थाना सुरीर मथुरा 22 वर्ष को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
1. नारायण पुत्र गुड्डू उर्फ कृष्णचन्द निवासी परसौती गढी थाना सुरीर मथुरा 22 वर्ष
*बरामदगी-*
40 पब्बा देशी शराब
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त*
1. मु0अ0सं0- 0083/2025 धारा 60 आवकारी अधि0
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. थानाध्यक्ष श्री अभय शर्मा थाना सुरीर जिला मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री बृजेश कुमार थाना सुरीर जिला मथुरा ।
3. है0का0 1115 सत्यदेव थाना सुरीर जिला मथुरा ।
4 का0 1557 प्रदीप कुमार थाना सुरीर जिला मथुरा ।

More Stories
जम्मू कश्मीर 05सितम्बर 25*साथी कामला देवी राजपूत नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (NDPF) की नेतृी के साथ एकजुटता का बयान
अखनऊ 05सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें……………….
*नई दिल्ली 5 दिसंबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शुक्रवार सुबह तक के मुख्य समाचार..!*