October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 19 अक्टूबर 25*बरसाना पुलिस द्वारा फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

मथुरा 19 अक्टूबर 25*बरसाना पुलिस द्वारा फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

मथुरा 19 अक्टूबर 25*बरसाना पुलिस द्वारा फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक

मथुरा*थाना बरसाना पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 18.10.2025 समय 16:29 बजे रूपनगर पुलिया से थाना क्षेत्र बरसाना जनपद मथुरा से एक अभियुक्त सत्तार पुत्र फज्जर खान निवासी नगला अकातिया थाना गोवर्धन मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष को मय 04 फर्जी आधार कार्ड व 04 फर्जी सिम कार्ड के गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्याया0 के समक्ष भेजा गया है ।

*विवरणः* – दिनांक 18.10.2025 को पुलिस टीम बरसाना को गश्त व चैकिंग के दौरान जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति रूपनगर से बरसाना की तरफ आ रहा हैं, जिसके पास फर्जी सिम व लोगों के फर्जी आधार कार्ड है, जो वह साइबर अपराध करने वाले अपराधियो को बेचता है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची तो मौके से अभियुक्त को रूपनगर पुलिया से पकड लिया गया, जहां अभियुक्त की जामा तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 04 अदद फर्जी सिम कार्ड व 04 अदद फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए, सभी आधार कार्ड पर अभियुक्त के ही फोटो लगे हुए थे तथा सभी पर अलग अलग व्यक्तियों के नाम लिखे थे तथा अलग अलग नम्बर लिखे थे। जिनके बारे में अभियुक्त नें पूछताछ पर बताया कि मैं यह सिम कार्ड मेवात से लाता हूँ तथा साईबर अपराध करने वाले लोगों को बेच देता हूँ, अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 359/2025 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस बनाम सत्तार उपरोक्त पंजीकृत हुआ।

*गिरफ्तार अभि0*
1. सत्तार पुत्र फज्जर खान निवासी नगला अकातिया थाना गोवर्धन मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष।

*आपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0सं0 359/2025 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस थाना बरसाना जनपद मथुरा ।

*बरामदगी*
• 04 फर्जी आधार कार्ड।
• 04 फर्जी सिम कार्ड।
• एक मोबाइल फोन ओपो कम्पनी।
• एक मोटर साईकिल रजि0नं0 UP85CY-7967 सीज अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट।

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-*
रूपनगर पुलिया थाना क्षेत्र बरसाना मथुरा, दिनांक 18.10.2025 समय 16:29 बजे

*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक चेतराम शर्मा थाना बरसाना मथुरा ।
2. उ0नि0 प्रवीन तेवतिया चौकी प्रभारी हाथिया थाना बरसाना मथुरा।
3. है0का0 1655 विनोद कुमार थाना बरसाना मथुरा।
4. है0का0 1149 केशवदेव थाना बरसाना मथुरा।

Taza Khabar