मथुरा 19 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस द्वारा 242 ग्राम अवैध चरस सहित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
मथुरा*थाना राया पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.10.2025 समय 23.45 बजे, चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन ,भ्रमण के दौरान गंगा नगला रोड पर भगवान रिसोर्ट के पास चबूतरा थाना राया मथुरा से अभियुक्त सुशील पुत्र रमेश चन्द्र निवासी मांट रोड थाना राया जनपद मथुरा उम्र करीब 62 वर्ष को 242 ग्राम अवैध चरस सहित गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 387/25 धारा 8/20 N.D.P.S. ACT थाना राया पर पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
सुशील पुत्र रमेश चन्द्र निवासी मांट रोड थाना राया जनपद मथुरा उम्र करीब 62 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
गंगा नगला रोड पर भगवान रिसोर्ट के पास चबूतरा थाना राया मथुरा थाना । दिनांक 18.10.2025 समय 23.45 बजे ।
*बरामदगी का विवरण–*
242 ग्राम अवैध चरस (बाजार कीमत लगभग 3 लाख रुपये)
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 387 धारा 8/20 N.D.P.S. ACT थाना राया जनपद मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 रवि भूषण शर्मा थाना राया जनपद मथुरा ।
2. उ0नि0 निशान्त पायल थाना राया जनपद मथुरा ।
3. है0का0 243 अनुरूद्ध कुमार थाना राया मथुरा
4. है0का0 966 प्रताप सिंह थाना राया मथुरा
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।