October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 19 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला को रेलवे ट्रैक से किया गया रेस्क्यू*

मथुरा 19 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला को रेलवे ट्रैक से किया गया रेस्क्यू*

मथुरा 19 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला को रेलवे ट्रैक से किया गया रेस्क्यू*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक

मथुरा*थाना राया पर दिनांक 18.10.2025 को सूचना मिली कि एक महिला घर से नाराज होकर रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या हेतु आयी है जो रेलवे ट्रैक पर खडी होकर आत्महत्या करने के लिए ट्रेन का इन्तजार कर रही है उक्त सूचना पर थाना राया पुलिस टीम रेलवे ट्रैक पर पहुची तो गुमशुदा महिला को घटना की सूचना के 20 मिनट के अन्दर त्वरित कार्यवाही करते हुए बरामद कर थाने पर लाकर मिशन शक्ति नोडल अधिकारी नि0अ0 श्री अरविन्द सिंह के दिशा निर्देशो के अनुसार म0उ0नि0 सुश्री हिमांशी व म0का0 1580 अनीता देवी द्वारा महिला की काउसंलिग की गयी व महिला को हेल्पलाइन नम्वर 1090, 112, 181, 1098 की पूर्ण जानकारी दी गयी व परिजनो को सुपुर्द की गयी। गुमशुदा महिला द्वारा प्रभारी निरीक्षक रवि भूषण शर्मा व मिशन शक्ति टीम थाना राया मथुरा की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।

*नाम पता बरामद महिला-*
एक गुमशुदा महिला

*बरामदगी का स्थान*
रेलवे ट्रैक राया जनपद मथुरा

*बरामद करने वाली पुलिस टीमः*
1-रवि भूषण शर्मा प्र0नि0 थाना राया जनपद मथुरा
2- नि0अ0 अरविन्द सिंह थाना राया जनपद मथुरा
3- उ0नि0 हरपाल शर्मा थाना राया जनपद मथुरा
4-म0उ0नि0 हिमांशी थाना राया जनपद मथुरा
5-हे0का0 253 अनुरूद्ध कुमार थाना राया जनपद मथुरा
6-म0का0 1580 अनीता थाना राया जनपद मथुरा

Taza Khabar