मथुरा 18 दिसंबर 25 OPERATION CONVICTION थाना- राया*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
*श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के क्रम में मथुरा पुलिस की प्रभावी पैरवी से माननीय न्यायालय द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर वादी की बहन की जलाकर हत्या करने वाले अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा एंव 21000/- हजार रुपये के जुर्माने से दण्डित किया गया ।*
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय, उ0प्र0 द्वारा प्रदेश भर में चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन कन्विक्शन” के अन्तर्गत श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा निरन्तर समीक्षा एवं मार्ग दर्शन दिया जा रहा था । मथुरा पुलिस द्वारा गुणवत्ता पूर्ण विवेचना व लोक अभियोजक के संयुक्त प्रयास से *थाना राया* जनपद मथुरा पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 566/2018 धारा 498ए,304बी,323 आईपीसी व ¾ डीपी एक्ट में आज दिनांक 18.12.2025 को माननीय न्यायालय एफटीसी-01 जनपद मथुरा द्वारा इस प्रकरण में विचरण करते हुए साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त 1-राजाराम पुत्र हाकिम सिंह निवासी लालपुर थाना राया मथुरा को आजीवन कारावास एंव 21000/- हजार रुपये के जुर्माने से दण्डित किया गया ।*
घटना क्रम— दिनांक 06.08.2018 को थाना राया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 566/2018 धारा 498ए,304बी,323 आईपीसी व ¾ डीपी एक्ट में अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर वादी की बहन की जलाकर हत्या कर देने की जघन्य घटना कारित की गयी थी । इस जघन्य अपराध में भौतिक/वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किये गये एवं आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया । अभियोग उपरोक्त में अभियुक्तगण को सजा दिलाने में मथुरा पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..