मथुरा 18 दिसंबर 2024*फेसबुक व इंस्टाग्राम के माध्यम से ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार।
चंद्रवीर सिंह की खास खबर यूपी आजतक से
थाना बरसाना पुलिस द्वारा सोशल मीडिया (फेसबुक व इंस्टाग्राम) के माध्यम से ठगी करने वाले 01 शातिर अभि0 को किया गिरफ्तार अभि0 के कव्जे से दो पीली धातु के कटे हुये टुकडे कुल वजन 640 ग्राम, एक छैनी, 01 मोबाइल रियलमी कम्पनी, 02 सिम कार्ड, 03 फर्जी आधार कार्ड व एक अवैध चाकू बरामद ।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* के आदेशानुसार साइबर अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण के दिशा निर्देशन श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय गोवर्धन के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बरसाना के नेतृत्व मे गठित टीम निरीक्षक रविभूषण शर्मा मय पुलिस बल के दिनांक 17/12/2024 को ग्राम कामा बार्डर पर बने द्वार से करीब 20 कदम दूरी कामा की तरफ सड़क के दाहिनी तरफ लोगो के सोशल मीडिया (फेसबुक व इंस्टाग्राम) के माध्यम से लोगो को सस्ते मे सोने की ईट बेचने का लालच देकर झाँसे मे लेकर ठगी करने वाले 01 शातिर अभि0 हक्कू उर्फ हकमुद्दीन पुत्र हारुन निवासी भण्डारा थाना जुरहेरा जिला डीग राजस्थान उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसके कव्जे से दो अदद पीली धातु के कटे हुये टुकडे कुल वजन 640 ग्राम, एक अदद छैनी, 01 अदद मोबाइल रियलमी कम्पनी, 02 अदद सिम कार्ड, 03 अदद फर्जी आधार कार्ड व एक अदद अवैध चाकू बरामद हुये। बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 363/2024 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस व 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही जा रही है।
*घटना का विवरण-*
दिनाँक 17.12.2024 को निरीक्षक रविभूषण शर्मा द्धारा मय उ0नि0 श्री राहुल सिंह मय हमराह के कामा बार्डर पर बने द्वार से करीब 20 कदम दूरी कामा की तरफ सड़क के दाहिनी तरफ लोगो के सोशल मीडिया (फेसबुक व इंस्टाग्राम) मे माध्यम से लोगो को सस्ते मे सोने की ईट बेचने का लालच देकर झाँसे मे लेकर ठगी करने वाले 01 शातिर अभि0 हक्कू उर्फ हकमुद्दीन पुत्र हारुन निवासी भण्डारा थाना जुरहेरा जिला डीग राजस्थान उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिनके कव्जे से दो अदद पीली धातु के कटे हुये टुकडे कुल वजन 640 ग्राम, एक अदद छैनी, 01 अदद मोबाइल रियलमी कम्पनी, 02 अदद सिम कार्ड, 03 अदद फर्जी आधार कार्ड व एक अदद अवैध चाकू बरामद हुये । पूछताछ की दौरान अभि0 के द्दारा वताया गया कि साहब मै लोगो को फोन पर काल कर सोने की ईंट सस्ते मे बेचने का लालच दिखाकर ठगी करता हूँ । तथा मेरे पास से जो फर्जी आधार कार्ड मिले है मै उनका इस्तेमाल लोगो को विश्वास मे लेने के लिये करता हूँ ताकि लोग मुझ पर विश्वास कर ले और मै लोगो को विश्वास मे लेने के बाद झासे मे लेकर ठगी कर लेते है । अभि0 के विरुद्ध मु0अ0सं0 363/2024 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)बीएनएस व 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
हक्कू उर्फ हकमुद्दीन पुत्र हारुन निवासी भण्डारा थाना जुरहेरा जिला डीग राजस्थान उम्र करीब 22 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समय-*
कामा बार्डर पर बने द्वार से करीब 20 कदम दूरी कामा की तरफ सड़क के दाहिनी तरफ दिनांक 17/12/2024 समय करीब 21.35 बजे
*बरामदगी का विवरण-*
1.दो अदद पीली धातु के कटे हुये टुकडे कुल वजन 640 ग्राम
2.एक अदद छैनी,
3.01 अदद मोबाइल रियलमी कम्पनी,
4.02 अदद सिम कार्ड,
5.03 अदद फर्जी आधार कार्ड
6.एक अवैध चाकू ।
*आपराधिक इतिहास का विवरण*
*आपराधिक इतिहास अभि0 हक्कू उर्फ हकमुद्दीन पुत्र हारुन निवासी भण्डारा थाना जुरहेरा जिला डीग राजस्थान उम्र करीब 22 वर्ष*
1.मु0अ0सं0 363/2024 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस व 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना बरसाना मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना बरसाना मथुरा ।
2.निरीक्षक रविभूषण शर्मा थाना बरसाना मथुरा
3.उ0नि0 राहुल सिंह थाना बरसाना मथुरा ।
4.है0का0 1217 अवनीश कुमार थाना बरसाना मथुरा ।
5.का0 1611 शिवम कुमार थाना बरसाना मथुरा ।
6 का0 1667 राहुल कुमार थाना बरसाना मथुरा ।
More Stories
मिर्जापुर: 18दिसंबर 24 *खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की छापेमारी से हड़कंप*
रीवा18दिसम्बर24*सिरमौर विकासखण्ड में “अल्पविराम” कार्यशाला का सफल आयोजन*
रीवा18दिसम्बर24*विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ का वार्षिक सम्मेलन संपन्नउप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल हुए शामिल