January 18, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 18 जनवरी 26*थाना राया पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट के अभियोग मे दो साल से वाछिंत 10,000/- रुपये के इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*

मथुरा 18 जनवरी 26*थाना राया पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट के अभियोग मे दो साल से वाछिंत 10,000/- रुपये के इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*

मथुरा 18 जनवरी 26*थाना राया पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट के अभियोग मे दो साल से वाछिंत 10,000/- रुपये के इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक

थाना राया पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.01.2026 को मुखबिर की सूचना पर थाना राया पर पंजीकृत मु0अ0स0 से मु0अ0स0 125/24 धारा 363/366/376 भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट में दो साल से वाछिंत 10,000/- रुपये के इनामिया अभियुक्त ललित पुत्र राजकुमार निवासी जहरौली मढी थाना गोरई जनपद अलीगढ उम्र करीब 22 वर्ष को वैदिक इण्टर कालेज ग्राम गजू से 200 मीटर राया की तरफ से किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग उपरोक्त में आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण—* दिनांक 08.04.2024 को वादी मुकदमा ने थाना राया पर उपस्थित आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि मै अपनी पुत्री के साथ थाना क्षेत्र में पडने वाले गाँव बिरहना में एक प्रोग्राम में आया था । उस दिन मेरी पुत्र गाँव में दुकान पर सामान लेने गई तो रास्ते से अभियुक्त ललित पुत्र राजकुमार निवासी जहरौली मढी थाना गोरई जनपद अलीगढ उम्र करीब 22 वर्ष मेरी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर लेकर गया । पहले भी अभियुक्त मेरी नाबालिग पुत्री को एक साल पहले भगाकर ले गया था के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया । वादी मुकदमा के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना राया पर मु0अ0स0 125/24 धारा 363/366/376 भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी के काफी प्रयास किये गये । अभियुक्त की गिरफ्तारी न हो पाने पर एनबीडब्लू जारी कराया गया तथा फरारी की विज्ञप्ति समाचार पत्र में निकलवाकर दिनांक 21.10.2024 को उसके विरुद्ध न्यायालय के आदेशों की अवहेलना के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 346/2024 धारा 209 बी0एन0एस0 पंजीकृत कराया गया । दिनांक 28.10.2024 को अभियुक्त की सम्पत्ति की कुर्की का वारण्ट जारी कराया गया । अभियुक्त ललित उपरोक्त लगातार फरार चल रहा था अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 363/366/376 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट के अन्तर्गत अपराध प्रमाणित होने पर उसकी सुरागरसी पतारसी जारी रखते हुए अभियुक्त ललित पुत्र राजकुमार निवासी जहरौली मढ़ी थाना इगलास जनपद अलीगढ़ के विरुद्ध आरोप पत्र संख्या 305/2024 दिनांक 23.11.2024 को मफरुरी में प्रेषित किया गया । दिनांक 01.06.2025 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 10,000/- रूपये इनाम घोषित किया गया था साथ ही सम्बन्धित न्यायालय से अभियुक्त का गैरजमानती वारण्ट जारी था । आज दिनांक 18.01.2026 को मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त वाछिंत/इनामिया अभियुक्त को वैदिक इण्टर कालेज ग्राम गजू से 200 मीटर राया की तरफ से गिरफ्तार किया गया ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता—*
ललित पुत्र राजकुमार निवासी जहरौली मढी थाना गोरई जनपद अलीगढ उम्र करीब 22 वर्ष ।

*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
वैदिक इण्टर कालेज ग्राम गजू से 200 मीटर राया की तरफ से, दिनांक 18.01.2026 समय 11.00 बजे ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
1.मु0अ0स0-125/24 धारा 363/366/376 भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट थाना राया जनपद मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 346/2024 धारा 209 बीएनएस थाना राया जनपद मथुरा ।
3.मु0अ0सं0 144/2023 धारा 376/452 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट थाना इगलास जनपद अलीगढ ।

*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण–*
1.प्र0नि0 रवि भूषण शर्मा थाना राया जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 विकाश शर्मा प्रभारी सर्विलांस सैल मथुरा ।
3.उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह थाना राया जनपद मथुरा ।
4.है0का0 राघवेन्द्र सिंह सर्विलांस सैल जनपद मथुरा ।
5.है0का0 224 नीरज कुमार थाना राया जनपद मथुरा ।
6.है0का0 966 प्रताप चौधरी थाना राया जनपद मथुरा ।
7.है0का0-1153 अमित कुमार थाना राया मथुरा ।

Taza Khabar