January 18, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 18 जनवरी 26*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा ज्वैलर्स के साथ हुई धोखाधड़ी कर ज्वैलरी खरीदने वाले दो अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*

मथुरा 18 जनवरी 26*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा ज्वैलर्स के साथ हुई धोखाधड़ी कर ज्वैलरी खरीदने वाले दो अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*

मथुरा 18 जनवरी 26*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा ज्वैलर्स के साथ हुई धोखाधड़ी कर ज्वैलरी खरीदने वाले दो अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक

थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 18.01.2026 को मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0स0 10/2026 धारा 318(4) बी0एन0एस0 की घटना में प्रकाश में आये दो अभियुक्तगण (1) लविश पुत्र दयाशंकर हाल निवासी शाम नगर कालोनी नं0-09 नीयर बस स्टैण्ड चौकी बस स्टैण्ड थाना डिवीजन नं0-05 जनपद लुधियाना पंजाब मूल निवासी सराय गंधू थाना राजापुर जनपद गाजीपुर उ0प्र0 उम्र करीब 20 वर्ष (2) मनी सिंह पुत्र स्व0 रामू सिंह निवासी शाम नगर कालोनी नं0-09 नीयर बस स्टैण्ड चौकी बस स्टैण्ड थाना डिवीजन नं0-05 जनपद लुधियाना पंजाब उम्र करीब 22 वर्ष को माल गोदाम रोड़ के पास से 03 मोबाइल फोन एवं फर्जी आधार कार्ड के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग उपरोक्त में आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

*घटना का विवरण—* दिनांक 05/01/2025 को वादी मुकदमा व अन्य ज्वैलर्स ने थाना कोतवाली पर उपस्थित आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्तियो द्वारा धोखाधड़ी के रुपये से वादी व अन्य ज्वैलर्स गेहना ज्वैलर्स से सोने के दो सिक्के जिनकी धनराशि कुल 104730.40/-रूपये, एस० डी० ज्वैलर्स से एक सोने की अंगूठी जिसकी कीमत धनराशि 64591/-रूपये व गोयल ज्वैलर्स से सोने का सिक्का जिसकी कीमत 150040/- रूपये व टिस्या ज्वैलरी से सोने के सिक्के धनराशि 31000/- रू. व बी० के० ज्वैलर्स से एक सिक्का कुल धनराशि 77000/- रू. है और दो सिक्के 90500/- रूपये के खरीद कर गूगल-पे व पेटीएम से भुगतान किया गया जिस कारण वादी एवं अन्य ज्वैलर्स के खाते सीज हो गये के सम्बन्ध में दिया । वादी मुकदमा के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 10/2026 धारा 318(4) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया । घटना के अनावरण हेतु टीमो का गठन किया गया । घटना कारित करने वाले दो अभियुक्तगण के नाम प्रकाश में आये । जिनको मुखबिर की सूचना दिनांक 18.01.2026 को माल गोदाम रोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से फर्जी आधार कार्ड बरामद होने पर अभियोग में धारा 111(4)/338/336(3)/340(2) बी0एन0एस0 की बढोत्तरी की गई ।
अभियुक्तगण का एक संगठित गिरोह है । अभियुक्तगण अपने साथियो के साथ दिनांक 24.12.2025 को वृन्दावन मथुरा मे आये थे । अभियुक्तगण दिन में फोन चोरी करते थे फोन से सिम निकालकर अन्य फोन में सिम डालकर ओ0टी0पी0 मंगाकर फोन पे व गुगल पे एक्टिवेट कर दिया करते थे और पैसो का दुकानो पर जाकर ट्रांजेक्शन कर दिया करते थे । अभियुक्तगण में से एक अभियुक्त जिस फोन में पेटीएम एप्प व अन्य यूपीआई एप्प प्रयोग करता था वह फोन को लेकर मार्केट में खरीदारी करने चला जाता था वह फोन पे या गूगल पे के माध्यम से दुकानदार को पैसे ट्रांसफर करके सोना खऱीद लेता था । अभियुक्तगण सोना, चादी खरीदते समय फर्जी आधार कार्ड बनाकर प्रयोग करते थे ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम पता—*
(1) लविश पुत्र दयाशंकर हाल निवासी शाम नगर कालोनी नं0-09 नीयर बस स्टैण्ड चौकी बस स्टैण्ड थाना डिवीजन नं0-05 जनपद लुधियाना पंजाब मूल निवासी सराय गंधू थाना राजापुर जनपद गाजीपुर उ0प्र0 उम्र करीब 20 वर्ष
(2) मनी सिंह पुत्र स्व0 रामू सिंह निवासी शाम नगर कालोनी नं0-09 नीयर बस स्टैण्ड चौकी बस स्टैण्ड थाना डिवीजन नं0-05 जनपद लुधियाना पंजाब उम्र करीब 22 वर्ष

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
माल गोदाम के पास से, दिनांक 18/01/2026 समय 00.10 बजे ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
मु0अ0स0 10/2026 धारा 318(4)/111(4)/338/336(3)/340(2) बी0एन0एस0 थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।

*बरामदगी का विवरण-*
1.एक एण्ड्रॉयड फोन वीवो कम्पनी रंग हल्का आसमानी IMEI NO-868236066756496
2.वन प्लस कम्पनी रंग गहरा आसमानी IMEI NO- 861759074924431
3.एक अदद कीपैड फोन NOKIA IMEI NO- 355211940644267, 355211945644262
4.फर्जी आधार कार्ड

*अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम—*
1.प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 आमोद कुमार थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
3.है0कां0 1609 नारायण सिंह थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
4.है0कां0 293 सुन्दरपाल थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।

Taza Khabar