मथुरा 18 जनवरी 25*थाना मांट पुलिस द्वारा सट्टा करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना मांट पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त रामवीर पुत्र श्याम बिहारी निवासी गाँव सरकोरिया थाना सुरीर जनपद मथुरा उम्र करीब 45 वर्ष को जाबरा तिराहे पेट्रोलपम्प के सामने गली के कोने से दिनांक 17.01.2026 को समय 21.54 बजे सट्टा करते हुए गिरफ्तार किया । अभियुक्त के कब्जे से सट्टा डायरी,पैन व 580 रुपये नगद बरामद हुए । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त की गिरफ्तार एवं बरामदगी के आधार पर थाना मांट पर मु0अ0सं0 14/2026 धारा 13जी एक्ट सट्टा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम,पता व उम्र –*
रामवीर पुत्र श्याम बिहारी निवासी गाँव सरकोरिया थाना सुरीर जनपद मथुरा उम्र करीब 45 वर्ष ।
*अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-*
*स्थान-* जाबरा तिराहे पेट्रोलपम्प के सामने गली के कोने से ,दिनांक – 17.01.2026 व समय 21.54 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 14/2026 धारा 13 जी एक्ट सट्टा थाना मांट जनपद मथुरा
2.मु0अ0सं0 117/2022 धारा 13 जी एक्ट सट्टा थाना सुरीर जनपद मथुरा
*अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 मोहरपाल सिंह थाना मांट जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 अशोक कुमार थाना मांट जनपद मथुरा ।
3.का0 1589 विक्रान्त शर्मा थाना मांट जनपद मथुरा ।

More Stories
नई दिल्ली 18 जनवरी 26 * बाबा रामदेव का झज्जर में बड़ा बयान। ..
मथुरा 18 जनवरी 26*एक शातिर चोर को चोरी के एक मोबाइल सहित किया गिरफ्तार। ..
मथुरा 18 जनवरी 26* पुलिस द्वारा 03 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार। ..