मथुरा 18 जनवरी 2025*एक अभियुक्त को अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार
मथुरा से सतीश कुमार की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक*
*मथुरा 18 जनवरी 2025* बरसाना पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा द्वारा अवैध शस्त्रो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकारी गोवर्धऩ के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक बरसाना के नेतृत्व में थाना बरसाना पुलिस द्वारा दिनांक 17.01.2025 समय करीब 19.00 बजे गिडोह रोड पर पुलिया से करीव 20 कदम दूरी थाना बरसाना जनपद मथुरा से एक नफर अभियुक्त राजेश पुत्र हरीसिंह निवासी नगला बीच लौहरवारी थाना बरसाना मथुरा 36 वर्ष को मय एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम पता –
1.राजेश पुत्र हरी सिंह निवासी नगला बीच लौहरवारी थाना बरसाना मथुरा 36 वर्ष ।
More Stories
मथुरा05.07.25* बलात्कार के मुकदमें वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी