मथुरा 18 अप्रैल 2025*थाना छाता पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग में वांछित एक नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
मथुरा के बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपी आज तक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के कुशल निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की धरपकड व गिरफ्तारी के अभियान के क्रम मे* श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक छाता द्वारा मय पुलिस टीम के आज दिनांक 18.04.2025 को समय करीब 10.20 बजे ग्राम अकबरपुर में बाबा श्रीरामदास पुत्र जगन्नाथ निवासी अकबरपुर के साथ जान से मारने की नियत से मारपीट करने व कुटिया में आग लगा देने के अभियोग में वांछित एक नफर अभियुक्त 1. देशराज पुत्र नीला उर्फ लीला निवासी ग्राम अकबरपुर थाना छाता जिला मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष को पिल्हौरा बम्बा के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना छाता पर मु0अ0सं0 192/2025 धारा 115(2)/333/352/109/351(2)/326(एफ) बीएनएस पंजीकृत है जिसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
देशराज पुत्र नीला उर्फ लीला निवासी ग्राम अकबरपुर थाना छाता जिला मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का दिनांक ,समय व स्थान–* दिनांक 18.04.2025 समय 10.20 बजे ,पिल्हौरा बम्बा के पास ।
*बरामदगीः-* निल ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त देशराज उपरोक्त-*
मु0अ0सं0 192/2025 धारा 115(2)/333/352/109/351(2)/326(एफ) बीएनएस थाना छाता मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1.प्र0नि0 श्री विनोद बाबू मिश्रा थाना छाता मथुरा
2.उ0नि0 श्री महेन्द्र सिंह भदौरिया थाना छाता मथुरा
3.है0का0 672 प्रदीप कुमार थाना छाता मथुरा
More Stories
नई दिल्ली07मई25ऑपरेशन सिंदूर- भारत की पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक
*नई दिल्ली07मई25 आज का राशिफल ⚜️
नई दिल्ली07मई25 वैदिक पंचांग