मथुरा 18 अक्टूबर 25* चोरी का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को एक चाकू सहित किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना राया पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग/पैदल गस्त के दौरान चोरी के मुकदमे वांछित अभियुक्त राहुल पुत्र महेन्द्र निवासी हावूडा कालौनी थाना राया जनपद मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष को एक चाकू व 600 रुपये सहित बरेली हाईवे की सर्विस रोड पर हरदम पैराडाईज पुल से करीब 100 मीटर की दूरी पर गांव अछरु की तरफ से दिनांक 17.10.25 समय 23.50 बजे गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
राहुल पुत्र महेन्द्र निवासी हावूडा कालौनी थाना राया जनपद मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का दिनांक, समय , स्थान*
दिनांक 17.10.2025 समय 23.50 बजे , स्थान – बरेली हाईवे की सर्विस रोड पर हरदम पैराडाईज पुल से करीब 100 मीटर की दूरी पर गांव अछरु की तरफ राया जनपद मथुरा ।
*बरामदगी-*
एक चाकू
600 रुपये
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 380/2025 धारा 303(2)/317(2) व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना राया मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1.प्र0नि0 रवि भूषण शर्मा थाना राया जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 निशान्त पायल थाना राया मथुरा।
3.है0का0 243 अनुरूद्ध कुमार थाना राया मथुरा ।
4.है0का0 357 सुमन्त कुमार थाना राया मथुरा ।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक