मथुरा 17 मार्च 2025*विद्युत समस्याओं को लेकर बलदेव के सेलखेड़ा गांव में हुई भाकियू टिकैतकी किसान पंचायत*
मथुरा से रिपोर्टर चंद्रवीर सिंह की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक से
बल्देव-:जनपद मथुरा के बलदेव ब्लॉक के सेलखेड़ा गांव में गांव के बीचों बीच होकर जा रही 11kva की लाइन जिसके कारण आए दिन किसानों के साथ दुर्घटना होती रहती हैं।अभी हाल में कुछ समय पहले भाकियू टिकैत के वरिष्ठ कार्यकता शिव कुमार उर्फ धारा पुत्र श्री ओंकार सिंह 11kva कि लाइन से झुलस गए हे।उक्त लाइन को लेकर किसानों में काफी आक्रोश हे। इस विषय को लेकर भाकियू टिकैत के तहसील अध्यक्ष रामगोपाल तोमर व ब्लॉक अध्यक्ष नीरेश कोयड के नेतृत्व में एक पंचायत का आयोजन सेलखेड़ा में किया गया।पंचायत का संचालन गिर्राज सिंह परिहार मंडल प्रचार मंत्री ने किया। पंचायत में किसानों को संबोधित करते हुए ललित शर्मा प्रवक्ता आगरा मंडल ने विद्युत विभाग की किसानों के प्रति दोहरी मानसिकता का आरोप लगाते हुए बताया कि विभाग किसानों का शोषण करने पर लगा हुआ है।विद्युत लाइन जर्जर हैं लेकिन जर्जर लाइन को बदलवाना तो दूर उसकी तरफ देखना भी मुनासिफ नहीं समझता।फोन द्वारा अधिशासी अभियंता मथुरा,उपखंड अधिकारी बलदेव को संबंधित विषय की जानकारी से अवगत कराया।इस पर अवर अभियंता बरौली कामरान खान मौके पर किसानों के बीच पहुंचे ओर समस्या के अविलंब निस्तारण का आश्वासन दिया। इस पर भाकियू टिकैत ने एक मांग पत्र अवर अभियंता को सौंपा इस अवसर पर गणेश तौमर जिला सचिव मथुरा, तहसील अध्यक्ष रामगोपाल तोमर, तहसील अध्यक्ष युवा कुशल छोड़कर, ब्लॉक अध्यक्ष नीरेश कोयण, वरिष्ठ कार्यकर्ता लालाराम जी, सत्यदेव शर्मा जी, तहसील महासचिव बच्चूसिंह कैप्टन जी, तहसील प्रवक्ता बीधालाल जी, वरिष्ठ कार्यकर्ता शिवकुमार, भगवान सिंह जी पंजाबी सिंह परिहार उदयवीर सिंह मास्टर जी धर्मवीर सिंह जी विजेंद्र सिंह परिहार जी ओंकार सिंह जी गुलाब सिंह धनीराम गोरेलाल पोप सिंह लोहरे सिंह बलराम पदम सिंह पूरन सिंह आज किस सरदारी मौजूद रहे।
More Stories
फतेहपुर17अक्टूबर25*राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….