मथुरा 17 मई 25* अभियुक्त को मय 01 अदद नाजायज चाकू के किया गया गिरफ्तार।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना गोविन्दनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.05.2025 को अभियुक्त राम सोनी पुत्र अभिषेक निवासी बाँके लाल सिक्का वाली गली गऊघाट थाना गोविन्द नगर मथुरा को धर्मशाला के सामने वाली सड़क पर तिराहे के पास थानाक्षेत्र गोविन्दनगर मथुरा से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू/छुरा बरामद हुआ। अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया तथा माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त नाम पता व आपराधिक इतिहास –*
राम सोनी पुत्र अभिषेक निवासी बाँके लाल सिक्का वाली गली गऊघाट थाना गोविन्द नगर जनपद मथुरा
1. मु0अ0सं0 205/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
*गिरफ्तारी का स्थान व समयः*- धर्मशाला के सामने वाली सड़क पर तिराहे के पास थाना गोविन्दनगर मथुरा,
समय करीब 23.15 बजे, दिनांक 16.05.2025
*बरामदगी-* 01 अदद चाकू/छुरा नाजायज
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्र0नि0 श्री कमलेश सिंह थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
2. उ0नि0 श्री रिंकेश शर्मा थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
3. है0का0 1824 राजेश कुमार थाना गोविन्दनगर, मथुरा ।
4. का0 1184 सोनू कुमार थाना गोविन्दनगर मथुरा ।
More Stories
मथुरा 11 अक्टूबर 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग में वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
पूर्णिया बिहार 10 अक्टूबर 25* पुलिस अधीक्षक ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 55 मोबाईल को उनके स्वामी को सुपुर्द किया गया
मथुरा8अक्टूबर25*प्रेमानंद जी महाराज पूरी तरह से स्वस्थ हैं उनके ऊपर कोई झूठी अफवाह ना फैलाएं-पुलिस अधीक्षक।