मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
*
*
* मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
*
*श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के क्रम में मथुरा पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी से अवैध गांजा रखने वाले अभियुक्त को 05 माह के कारावास व 1000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।*
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय, उ0प्र0 द्वारा प्रदेश भर में चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन कन्विक्शन” के अन्तर्गत श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा निरन्तर समीक्षा एवं मार्ग दर्शन दिया जा रहा था । मथुरा पुलिस द्वारा गुणवत्ता पूर्ण विवेचना व लोक अभियोजक के संयुक्त प्रयास से थाना हाईवे जनपद मथुरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 803/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में आज दिनांक 17.11.2025 को माननीय न्यायालय सी0जे0एम0 मथुरा द्वारा इस प्रकरण में विचारण करते हुए साक्ष्यों के आधार पर *अभियुक्त आकाश पुत्र मान सिंह नि0 आनन्दपुरी कालौनी बीएसए कालेज के पीछे गली नं0 03 थाना कोतवाली,मथुरा को 05 माह के कारावास व 1000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया* ।

More Stories
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।
लखीमपुर खीरी17/11/25*जिम कॉर्बेट के कॉर्बेट रिट्रीट रिसोर्ट में आयोजित जेसीआई इंडिया मंडल-03 ka मंडल सम्मेलन आयोजित किया गया