मथुरा 17 दिसंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा एक वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना मांट पुलिस द्वारा दिनांक 17.12.2025 को समय 09:20 बजे अभियुक्त बाली उर्फ वैद प्रकाश पुत्र मदनलाल निवासी गाँव ढकू थाना मांट जनपद मथुरा उम्र करीब 29 वर्ष को दरवै नहर पुल से मय एक मोबाइल फोन realme narzo n53 के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त मु0अ0सं0 270/2025 धारा 64(2)f/351(3) बीएनएस व 67a आई0टी0 एक्ट थाना मांट मथुरा में वाँछित है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता –*
बाली उर्फ वैदप्रकाश पुत्र मदनलाल उम्र करीब 29 वर्ष निवासी गाँव ढकू थाना मांट जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय –*
स्थान- दरवै नहर पुल मांट राया रोड, दिनांक-17.12.2025 व समय 09.20 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी का विवरण-*
एक मोबाइल फोन realme narzo n53 ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0 270/2025 धारा 64(2)f/351(3) बीएनएस व 67a आई0टी0 एक्ट थाना मांट मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1.प्रभारी निरीक्षक जसबीर सिंह थाना मांट जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 आशीष कुमार थाना मांट जनपद मथुरा ।
3.है0का0 748 शिव कुमार थाना मांट जनपद मथुरा ।
4.है0का0 391 अगम कुमार थाना मांट जनपद मथुरा ।

More Stories
लखनऊ 17दिसम्बर 24*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कानपुर नगर 17दिसम्बर 25*उत्तरीपूरा में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल का हुआ भव्य स्वागत,
कानपुर नगर 17 दिसम्बर 25*जिला जज, जिलाधिकारी व डी०सी०पी० सहित अधिकारियों ने किया जेल का निरीक्षण*