मथुरा 17 अप्रैल 2025*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपी आज तक
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के आदेशानुसार अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान गिरफ्तारी वारण्टी अभियुक्तगण के क्रम में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी माँट के कुशल निर्देशन व थानाध्यक्ष थाना सुरीर के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 अमित कुमार मय टीम द्वारा अभि0गण/वारण्टी राजेश पुत्र हरी सिंह ग्राम सुरीर विजऊ थाना सुरीर मथुरा उम्र करीब 32 वर्ष सम्बन्धित मु0न0- 1829/10/23 मु0अ0सं0 63/2023 धारा 13 जुआ अधि0 चालानी थाना सुरीर मथुरा माननीय न्यायालय ग्राम न्यायालय मांट को दिनांक 17.04.25 को उसके मसकन से गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त*
1. राजेश पुत्र हरी सिंह ग्राम सुरीर विजऊ थाना सुरीर मथुरा उम्र करीब 32 वर्ष
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. थानाध्यक्ष श्री अभय शर्मा थाना सुरीर, मथुरा ।
2. उ0नि0 अमित कुमार थाना सुरीर, मथुरा ।
3. हे0का0 149 अरमान अली थाना सुरीर मथुरा ।
4. हे0का0 1842 महेन्द्र सिंह थाना सुरीर मथुरा ।
More Stories
मथुरा16अक्टूबर25*SP RA द्वारा शक्ति केंद्रों के प्रभारी तथा एंटी रोमियो के प्रभारी के साथ ली गई मीटिंग
कानपुर देहात16अक्टूबर25*माह नवम्बर 2025 में लागू होने वाली मूल्यांकन सूची की प्रस्तावित मूल्यांकन सूची के सम्बन्ध में दें आपत्ति/सुझाव*
कानपुर देहात16अक्टूबर25*फसल अवशेष जलाये जाने से प्रदूषण की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी ने गठित किया सेल*