मथुरा 17 अक्टूबर 2024*उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने एवीजी लॉजिस्टिक 5 साल का अनुबंध दिया है
संवाददाता सुनीत की खास खबर यूपीआज तक से
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने एबीजी लॉजिस्टिक को 5 साल का अनुबंध दिया है जिस पर मथुरा के सहायक क्षेत्र प्रबंधक मदन मोहन शर्मा ने बताया कि मथुरा में जो कुली थे उनको मुख्यालय के आदेश पर हटा दिया गया है और बताया कि अगर कोई परिचालक बीच रास्ते से लगे रखता है उसके साथ में कोई केयरटेकर नहीं होता है और लगेज बस में मिलता है तो उसके परिचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
More Stories
कौशाम्बी30अगस्त25*चपरासी वार्ड ब्यॉय के सहारे सीएचसी छोड़कर डॉक्टर संचालित कर रहे नर्सिंग होम*
कानपुर नगर30अगस्त25*त्योहारों की बेला में शांतिपूर्ण माहौल की झंडाबरदार खाकी का मोर्चा बुलंद।*
कानपुर नगर30अगस्त25*अवैध शस्त्रों पर कड़ी निगरानी, डीएम ने दिए सख्त निर्देश*