मथुरा 16 मार्च* गिलट आभूषण व्यवसायी समिति रजि0 के तत्वावधान में 17 मार्च को वार्षिक सैल महोत्सव हण्डा का आयोजन होगा।
रिपोर्ट – नौरंगी लाल न्यूज़ यूपी आजतक
मथुरा 16 मार्च* गिलट आभूषण व्यवसायी समिति रजि0 के तत्वावधान में 17 मार्च को वार्षिक सैल महोत्सव हण्डा का आयोजन भागवत सेवा संस्थान कुसुम सरोवर गोवर्धन में होगा
जिसके तहत आज अन्नपूर्णा रथ रवाना हुआ
हण्डा सह संयोजक वाल किशन अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए वताया कि 17 मार्च शुक्रवार को सुबह 9 वजे श्री गिर्राज महाराज का दूध,दही,वूरा, गंगाजल से अभिषेक होगा 11 वजे छप्पन भोग लगेगें व साधू सेवा होगी और 12 वजे से आम भण्डारा होगा।
अन्नपूर्णा रथ की रवानगी के समय समिति के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल सादाबाद वाले, महामंत्री शंकर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल,सह संयोजक गुड्डू अग्रवाल, वालकिशन अग्रवाल, संरक्षक सतीश मुनीम, राजकुमार अग्रवाल,मीडिया प्रभारी आशीश गर्ग,विशनू अग्रवाल, गिरीश, वेद अग्रवाल, अशोक चाचा, दीपक अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य सुभाष अग्रवाल आदि सदस्यगण मौजूद थे।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें