मथुरा 16 मई 25*एक अभियुक्त को चोरी की मोटर साइकिल सहित किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना वृन्दावन मथुरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना वृन्दावन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 180/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस में चोरी गयी मोटर साइकिल संख्या UP85CB88264 के साथ अभियुक्त महावीर पुत्र माखन पाल निवासी तेहरा थाना जैत जनपद मथुरा उम्र करीब 36 वर्ष, हाल नि०- डागौली देशी शराब के ठेके के सामने थाना मॉट जनपद मथुरा को दिनांक 15.05.2025 को समय 19.15 बजे देवराहा बाबा आश्रम की ओर जाने वाला रास्ता वृन्दावन से गिरफ्तार किया गया। मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) BNS की बढोत्तरी कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
महावीर पुत्र माखन पाल नि०- तेहरा थाना जैत जनपद मथुरा उम्र करीब 36 वर्ष, हाल नि०- डागौली देशी शराब के ठेके के सामने थाना मॉट जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समय:-*
देवराहा बाबा आश्रम की ओर जाने वाला रास्ता थाना वृन्दावन,मथुरा, दिनांक 15.05.2025 समय 19.15 वजे ।
*बरामदगी का विवरणः-*
एक मोटर साइकिल संख्या UP85C88264, इंजन नंबर-HA11EDNHD14543, चैसिस नम्बर – MBLHAW10NHD13189 ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त महावीर उपरोक्त:-*
01.मु0अ0सं0 180/2025 धारा 303(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
02.मु0अ0सं0 468/2023 धारा 379/411/482 भादवि थाना जैत जनपद मथुरा ।
03.मु0अ0सं0 366/2019 धारा 379/411 भादवि थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
04.मु0अ0सं0 572/2019 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
01.प्रशान्त कपिल प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा ।
02.धर्मेन्द्र कुमार निरीक्षक अपराध थाना वृन्दावन मथुरा ।
03.उ0नि0 कृपाल सिंह चौकी प्रभारी रंगजी थाना वृन्दावन मथुरा ।
04.उ0नि0 अलकेश कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
05.का0 130 विकास कुमार थाना वृन्दावन मथुरा ।
06.का0 456 गजेन्द्र सिंह थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
07.का0 1827 गौरव कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत