मथुरा 16 जून 25*थाना वृन्दावन पुलिस ने 01 अभियुक्त को चोरी की 02 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा दिनांक 15.06.2025 को संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त राम पुत्र दुर्गाप्रसाद निवासी राधा सिटी म.न. 104 फस्ट फ्लोर गोवर्धन रोड थाना हाईवे मथुरा (मूल निवासी गांव निगोही थाना डीग जिला भरतपुर उम्र करीब 25 वर्ष) को चोरी की 01 मोटर साइकिल (वाहन संख्या- DL1SV7927 हीरो पैशन प्रो) के साथ समय 18.30 बजे चमुन्डा कट से यमुना पुल की ओर लगभग सौ कदम की दूरी पर वृन्दावन से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर 01 मोटर साइकिल बिना नम्बर जिसका इंजन न0 HA11EDB9L29712 है, बरामद की गयी। गिरप्तारशुदा अभियुक्त से हुयी बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 339/2025 धारा 35(1/2)/106 BNSS व 317(2) BNS थाना वृन्दावन पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
राम पुत्र दुर्गाप्रसाद निवासी राधा सिटी म0न0 104 फस्ट फ्लोर गोवर्धन रोड थाना हाईवे मथुरा (किराये पर) मूल नि0 गांव निगोही थाना डीग जिला भरतपुर उम्र करीब 25 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
चमुन्डा कट से यमुना पुल की ओर लगभग सौ कदम की दूरी पर थानाक्षेत्र वृन्दावन ।
दिनांक 15.06.2025 समय 18.30 वजे ।
*बरामदगी का विवरण–*
1. एक मोटरसाइकिल वाहन संख्या DL1SV7927 हीरो पैशन प्रो
2. एक मोटर साइकिल (बिना नम्बर, इंजन न0 HA11EDB9L29712)
*आपराधिक इतिहास–*
1. मु0अ0सं0 339/2025 धारा 35(1/2)/106 BNSS व 317(2) BNS थाना वृन्दावन मथुरा
2. मु0अ0सं0 196/2025 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट थाना जमुनापार मथुरा ।
3. मु0अ0सं0 77/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली मथुरा ।
4. मु0अ0सं0 533/2022 धारा 323/504/506 भादवि थाना कोतवाली मथुरा ।
5. मु0अ0सं0 529/2024 धारा 379/411 भादवि थाना हाईवे मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. श्री प्रशान्त कपिल प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा ।
2. श्री धर्मेन्द्र कुमार निरीक्षक अपराध थाना वृन्दावन मथुरा ।
3. उ0नि0 कुलबीर सिहं चौकी प्रभारी अद्दा थाना वृन्दावन मथुरा ।
4. है0का 01048 जिनेन्द्र कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
5. है0का0 1017 रितेश कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
6. है0का 1888 चन्द्रवीर सिंह थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
7. है0का0 1436 राजेश कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
8. का0 674 वीरन्द्र कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
More Stories
लखनऊ15अगस्त25* निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।*
लखनऊ15अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………..
नई दिल्ली15अगस्त25*’दीवाली पर देशवासियों को मिलेगा बड़ा तोहफा’, पीएम मोदी ने लाल किला से कर दिया बड़ा एलान*