मथुरा 16 जून 24*केएम हॉस्पिटल के ओपीडी सेंटर का हुआ शुभारंभ, अब नहीं रहेंगे ब्रजवासी झोलाछाप डाक्टरों के भरोसे
संवाददाता कु0 सोनम
प्रतिदिन सुबह नौ बजे से तीन बजे तक ओपीडी सेंटरों पर मरीजों का इलाज फ्री करेंगे केएम के वरिष्ठ चिकित्सक
पहले दिन की ओपीडी में पहुंचे 600 से 700 मरीज
केएम हॉस्पिटल की स्वास्थ्य सेवाएं पूरे ब्रज में पहुंच चुकी है। आज केएम हॉस्पिटल के ओपीडी सेंटर की शुरूआत मांट जावरा गांव से हुई जिसमें सैकड़ों की संख्या में मरीज पहुंचे और लाभान्वित हुए। ओपीडी सेंटर के शुभारंभ अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के कार्यसमिति के सदस्य एवं जिला क्षय अधिकारी डा. संजीव यादव, केएम हॉस्पिटल के एडीशनल मेडीकल सुप्रीडेंट डा. आरपी गुप्ता, भाकियू के जिलाध्यक्ष सोनवीर सिंह अन्य गणमान्य नागरिकों ने फीता काटकर किया। सीएमओ कार्यालय से पहुंचे जिला क्षय अधिकारी का विवि के रजिस्ट्ार पूरन सिंह, स्वास्थ्य विभाग के सिटी आॉफिसर दीपक यादव, भाकियू के जिलाध्यक्ष सहित हॉस्पिटल के डाक्टर्स ने स्वागत किया। ओपीडी में स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. पंकज, डा. मनी, डा. आदित्य गुप्ता, डा. सपना, डा. निधि, डा. जैनव, डा. भावेश, आंख विशेषज्ञ डा. पंकज, डा. नितिन, बच्चा रोग के डा. मयंक, डा. मोनिका, चर्म रोग विभाग के डा. गंगा, नर्सिंग की अंजू शामिल रहीं। इसके अलावा केएम हॉस्पिटल की इस मुहिम के शुभारंभ अवसर पर स्वागत करने वालों में भाकियू के जिलाध्यक्ष सोनवीर सिंह, भाकियू नेता हरपाल सिंह, डा. सुभाष, आरएलडी के वरिष्ठ नेता राजन सिंह, रमेश चन्द, देशराज चौधरी, ऋषि शर्मा, विकास पाठक, डा. देवकीनंदन, रामवीर सिंह, रामेश्वर चौधरी आदि ने किया।
जिला क्षय अधिकारी ने इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*