मथुरा 16 जून 2024* थाना छाता पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक शातिर तस्कर को गैर-प्रांत ( हरियाणा मार्का) अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता* के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक छाता के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम छाता द्वारा दिनांक 15.06.2024 को आरपीएल स्कूल के पास सर्विस रोड कस्बा छाता मथुरा के पास से अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त कुलदीप उर्फ कालू पुत्र श्यामविहारी ग्राम चौधाना थाना खैर जनपद अलीगढ उम्र करीब 25 वर्ष को 08 पेटी (400 पौवा 180 ML कुल 72 ली0) अवैध देशी शराब मस्ताना हरियाणा मार्का व अवैध शराब के कारोबार में उपयोग में लाये जा रहे वाहन तिपहिया ऑटो रजिस्ट्रेशन नम्बर HR 38 Z 1569 के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 246/2024 धारा 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
कुलदीप उर्फ कालू पुत्र श्यामविहारी निवासी ग्राम चौधाना थाना खैर जिला अलीगढ उम्र करीब 25 वर्ष ।
गिरफ्तारी का स्थान
स्थान – आरपीएल स्कूल के पास सर्विस रोड कस्बा छाता , दिनांक – 15.06.2024 ।
अभियुक्त से बरामदगी का विवरण
08 पेटी (400 पौवा 180ml कुल 72 ली0) अवैध देशी शराब मस्ताना हरियाणा मार्का ।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 246/2024 धारा 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम थाना छाता मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 86/2019 धारा 120बी/302/34 भादवि थाना खैर जनपद अलीगढ ।
3.मु0अ0सं0 531/2022 धारा 366 भादवि थाना खैर जनपद अलीगढ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम
1.प्र0नि0 श्री त्रिलोकी सिंह थाना छाता मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री उत्तम चौहान थाना छाता मथुरा ।
3.म0उ0नि0यू0टी0 टिंकल राजौरा थाना छाता मथुरा ।
4.है0का0 1814 गजेन्द्र सिंह थाना छाता मथुरा ।
5.का0 1995 रिंकू कुमार थाना छाता मथुरा ।
More Stories
लखनऊ22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूरोप तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी कर रहा है।*
प्रयागराज22नवम्बर24*जालौन से जुड़ी इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर