मथुरा 16 जुलाई 2024*नगर निगम कर्मचारी नहीं दे रहे साफ-सफाई पर ध्यान गंदगी का लगा हुआ है ढेर।
संवाददाता – मथुरा से महेश कुमार की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
मथुरा 16 जुलाई मंगलवार, 2024* नगर निगम कर्मचारी नहीं दे रहे साफ-सफाई पर ध्यान गंदगी का लगा हुआ है ढेर। बताते चलें कि वार्ड संख्या- 42 भार्गव गली एवं तोताराम वाली गली मस्ज़िद के पास गंदगी का लगा रहता है ढेर यहां साफ-सफाई के नाम पर होती है खाना पूर्ती। सफाई कर्मियों से इस बात को लेकर कई बार स्थानीय लोगों की कहा सुनी भी हुई है उसके बाबजूद यहां की गंदगी साफ होने का नाम नहीं ले रही स्थानीय लोगों में से अनीश, लाला जी, समीर, अनीश कैलाश एवं विकास ने बताया कि नगर निगम कर्मचारी इसपर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे। जिसकी वजग से बीमारी बढ़ती जा रही हैं और स्कूल जाने वाले बच्चों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसके साथ ही रास्ते से गुजरने वाले लोग भी गंदगी से उठ रही भीषण बदबू का शिकार हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है नगर निगम इस पर ध्यान दे।
More Stories
दिल्ली8जुलाई25*विश्व युद्व करीब, दुनियां परमाणु तबाही के मुहाने पर खड़ी*..
प्रतापगढ़8जुलाई25*अवैध तमंचे के साथ धराया युवक, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल।
लखनऊ8जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇