मथुरा 16 अप्रैल 2025*थाना वृन्दावन पुलिस ने सामूहिक बलात्कार के अभियोग में वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपी आज तक
*श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* द्वारा अपराध/अपराधियों की रोकथाम, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सदर मथुरा के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन के कुशल नेतृत्व में थाना वृन्दावन पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक-16.04.2025 को समय-10:50 मु0अ0स0-185/2025 धारा-137(2) 65(1),70(2) BNS व 5g/6 पोक्सो एक्ट थाना वृन्दावन में वाँछित अभियुक्त उमेश कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह उर्फ उट्टन निवासी ग्राम बिलौना थाना गंगीरी जनपद अलीगढ (उम्र करीब 22 वर्ष) को बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
उमेश कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह उर्फ उट्टन (उम्र करीब 22 वर्ष) निवासी ग्राम बिलौना थाना गंगीरी जनपद अलीगढ
*गिरफ्तारी का स्थान–*
हरिनिकुन्ज चौराहा वृन्दावन, दिनांक 16.04.2025 समय करीब 10.50 बजे ।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0स0-185/2025 धारा 137(2) 65(1),70(2) BNS व 5g/6 पोक्सो एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. श्री प्रशान्त कपिल प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा ।
2. श्री धर्मेन्द्र कुमार निरीक्षक अपराध थाना वृन्दावन मथुरा ।
3. उ0नि0 श्री सुबोध कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
4. है0का0 1309 विमल कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
5. का0 2002 विजेन्द्र शर्मा थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
More Stories
नैमिषारण्य18अप्रैल25*नैमिषारण्य नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी ने CM योगी से लखनऊ में की मुलाकात*
मुजफ्फरनगर18अप्रैल2025*मुज़फ्फरनगर पुलिस ने असलाह की एक बड़ी खेप पकड़ी है।
बरेली18अप्रैल2025*नहीं रुक रहा पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या का सिलसिला।