मथुरा 16 अप्रैल 2025*थाना रिफाइनरी पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपी आज तक
श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा महोदय द्वारा अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी थाना रिफाइनरी के कुशल नेतृत्व में थाना रिफाइनरी पुलिस टीम द्वारा दिनांक-15.04.2025 समय 23.50 बजे बाद रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाली रोड पर चैकिगं के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर एक अभियुक्त शिवकुमार पुत्र नारायण कढेरे निवासी ग्राम कोइला अलीपुर थाना रिफाइनरी मथुरा उम्र करीब 34 वर्ष को 01 अदद अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 122/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
*अभियुक्त का नाम व पता–*
शिवकुमार पुत्र नारायण कढेरे निवासी ग्राम कोइला अलीपुर थाना रिफाइनरी मथुरा उम्र करीब 34 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
घटनास्थल बाद रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाली रोड पर दिनांक घटना 15.4.25 समय 23.50 बजे
*बरामदगी*
01 अदद अवैध चाकू ।
*आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 122/25 धारा 04/25 आर्म्स एक्ट थाना रिफाइनरी मथुरा
2. मु0अ0सं0 377/2018 धारा 380/411 भादवि थाना रिफाइनरी मथुरा
3. मु0अ0सं0 380/2018 धारा 380/411 आर्म्स एक्ट थाना रिफाइनरी मथुरा
4. मु0अ0सं0 283/210 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रिफाइनरी मथुरा
5. मु0अ0सं0 360/2009 धारा 109/41 भादवि थाना रिफाइनरी मथुरा
6. मु0अ0सं0 453/2009 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना रिफाइनरी मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. थानाध्यक्ष श्री अजय वर्मा थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
2. उ0नि0 मोहनलाल थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
3. उ0नि0 श्री विजय सिंह थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
4. है0का0 हरवेश कुमार थाना रिफाइनरी मथुरा
5. का0 विशाल तोमर थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
6. का0 दीपक चौधरी थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
More Stories
नैमिषारण्य18अप्रैल25*नैमिषारण्य नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी ने CM योगी से लखनऊ में की मुलाकात*
मुजफ्फरनगर18अप्रैल2025*मुज़फ्फरनगर पुलिस ने असलाह की एक बड़ी खेप पकड़ी है।
बरेली18अप्रैल2025*नहीं रुक रहा पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या का सिलसिला।