मथुरा 15 मई 25*थाना नौहझील पुलिस ने 04 चोरों को किया गिरफ्तार, *
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
अवगत कराना है कि दिनांक 14/05/2025 रात्रि 21.10 बजे को थाना नौहझील पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर कस्बा नौहझील से रायपुर जाने वाले रास्ते के पास मंदिर मजार की विवादित खाली जगह के पास से 04 अभियुक्तगण (1) तेजवीर पुत्र गोपाल (2) हेमराज पुत्र महेन्द्र (3)भोला पुत्र तेजा (4) सतपाल उर्फ भूल्ला पुत्र हरि सिंह निवासीगण रायपुर थाना नौहझील जनपद मथुरा को 01 मंदिर का घण्टा पीली धातु, 01 टयूबैल का स्टार्टर,बिजली का केबिल काले व सफेद रंग एवं दो नाजायज चाकू के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण थाना नौहझील के मु0अ0स0 133/2025 धारा 303(2)/305(घ) बीएनएस में प्रकाश में आये है । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना नौहझील से आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*घटना का विवरण……..* थाना नौहझील पर दिनांक 12/05/2025 को किसानों के नलकूपों से स्टार्टर, केबल तथा मंदिर से चोरी घंटा आदि के संबंध में थाना नौहझील पर मु0अ0सं0- 133/2025 धारा 303(2)/305(a) बीएनएस बनाम 1. भोला पुत्र तेजा 2. सतपाल उर्फ भूल्ला पुत्र हरि सिंह 3. छोटू पुत्र तेजा नि0गण रायपुर थाना नौहझील तथा अज्ञात चोर के पंजीकृत किया गया । उक्त घटना के शीघ्र अति शीघ्र अनावरण के लिए ठीम गठित की गयी । दिनांक 14/05/2025 रात्रि 21.10 बजे पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना नौहझील से गठित टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर चोरी के माल सहित प्रकाश में आये अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो का नाम व पता-*
1.तेजवीर पुत्र गोपाल निवासी रायपुर थाना नौहझील,मथुरा उम्र करीब 26 वर्ष
2.हेमराज पुत्र महेन्द्र निवासी रायपुर थाना नौहझील,मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष
3.भोला पुत्र तेजा निवासी रायपुर थाना नौहझील,मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष
4.सतपाल उर्फ भूल्ला पुत्र हरि सिंह निवासी रायपुर थाना नौहझील,मथुरा उम्र करीब 26 वर्ष
*अभियुक्तो की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-*
कस्बा नौहझील से रायपुर जाने वाले रास्ते के पास मंदिर मजार की विवादित खाली जगह के पास,दिनांक- 14.05.2025 समय 21.10 बजे ।
*अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास का विवरण-*
मु0अ0स0 133/2025 धारा 303(2)/305(घ)/317(2)बीएनएस व 4/25 आर्मस एक्ट थाना नौहझील
*अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण-*
1.एक मंदिर का घण्टा पीली धातु ।
2.एक टयूबैल का स्टार्टर ।
3.बिजली का केबिल काले व सफेद रंग की ।
4.दो नाजायज चाकू ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस के सदस्यो का विवरण-*
1.थानाध्यक्ष श्री सोनू कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा
2.उ0नि0 श्री विनीत कुमार चौकी प्रभारी नानकपुर थाना नौहझील जनपद मथुरा
3.उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा
4.का0 1710 मोहित कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा
5.का0 1774 असद उल्ला खां थाना नौहझील जनपद मथुरा
6.का0 1073 राहुल कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा
More Stories
नई दिल्ली15मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की कुछ महत्वपूर्ण खबरें।
भागलपुर15मई25*मजदूरों की गुलामी का दस्तावेज लेबर कोड्स के खिलाफ ट्रेड यूनियनों ने की कार्यकर्ता कन्वेंशन*
नई दिल्ली15मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10.30 बजे की बड़ी खबरें…