मथुरा 15 मई 25*”ऑपरेशन कन्विक्शन”अभियान के क्रम में मथुरा पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी कर वादी को सजा दिलवायी गयी ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
अवगत कराना है कि अभियुक्त बाल अपचारी द्वारा वादी की पुत्री को सह अभियुक्त के साथ बहला फुसलाकर भगा ले जाकर व उसका बलात्कार किया गया जिसके संबंध में थाना महावन पर मु0अ0सं0 76/2011 धारा 363/366/376/120बी भादवि दिनांक 28.04.2011 को पंजीकृत किया गया था ।
*इस अभियोग को श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय, उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन कन्विक्शन” के अन्तर्गत चिन्हित करते हुए मॉनीटरिंग सैल, मथुरा द्वारा माननीय न्यायालय में सशक्त, प्रभावी पैरवी कर अभियोजन की कार्यवाही सम्पन्न करायी गई* । जिसके परिणामस्वरुप आज दिनांक 15.05.2025 को *माननीय न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड,मथुरा* द्वारा दोष सिद्ध पाये जाने पर अभियुक्त बाल अपचारी उपरोक्त को निरुद्ध के समय (10 माह) बितायी गयी अवधि व 01 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया । अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करने वाले सह अभियोजक श्री तेजवीर सिंह का योगदान सराहनीय रहा है । प्रभावी पैरवी कर अभियुक्त को सजा दिलाना मथुरा पुलिस की बड़ी सफलता है ।
More Stories
कानपुर देहात 01 सितम्बर 2025**मा0 सभापति ने मत्स्य जीवी सहकारी समितियों के अध्यक्ष/सचिवों, मत्स्य पालकों के साथ की बैठक।*
कानपुर देहात,1 सितंबर 2025*सफल सीजेरियन प्रसव कराया गया।
कानपुर नगर1सितम्बर25*No Helmet, No Fuel – यातायात पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर का संदेश*