मथुरा 15 नवंबर 25* दो अभियुक्त 80पेटी अवैध हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब व तस्करी में प्रयुक्त वाहन सहित गिरफ्तार ।
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना कोसीकलाँ पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14.11.2025 को समय 23.10 बजे एनएच 19 पर नन्दगांव रोड़ के पास रेलवे लाइन पर बने फ्लाई ओवर समाप्त होने पर मथुरा की ओर बने कट पर चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण 1. मनोज कुमार पुत्र महेन्द्र पाल निवासी ग्राम सोनसा थाना बागवाला जिला एटा उम्र करीब 36 वर्ष व 2. सहदेव पुत्र सतीशचन्द्र निवासी ग्राम नगला धीरज थाना जैथरा जिला एटा उम्र करीब 28 वर्ष को 80 पेटी रॉयल ग्रीन अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का व तस्करी में प्रयुक्त वाहन टाटा 710 ट्रक रजिस्ट्रेशन संख्या HP 80B 0960 सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोसीकलाँ पर मु0अ0सं0 685/2025 धारा 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता:-*
1. मनोज कुमार पुत्र महेन्द्र पाल निवासी ग्राम सोनसा थाना बागवाला जिला एटा उम्र करीब 36 वर्ष ।
2. सहदेव पुत्र सतीशचन्द्र निवासी ग्राम नगला धीरज थाना जैथरा जिला एटा उम्र करीब 28 वर्ष ।
*अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समय:-*
स्थान- एनएच 19 पर नन्दगांव रोड़ के पास रेलवे लाइन पर बने फ्लाई ओवर समाप्त होने पर मथुरा की ओर बने कट पर ।
दिनांक- 14.11.2025, समय- 23.10 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:-*
1. 80 पेटी रॉयल ग्रीन अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का ।
2. तस्करी में प्रयुक्त वाहन टाटा 710 ट्रक रजिस्ट्रेशन संख्या HP80B0960 ।
3. 5 हजार रूपये नगद व दो एन्ड्रायड फोन ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास:-*
मु0अ0सं0 685/2025 धारा 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम थाना कोसीकलां जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1. उ0नि0 उत्तम चौहान थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा ।
2. का0 2056 नन्दकिशोर थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा ।
3. का0 1156 अंकित कुमार थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा ।
4. का0 1778 राघवेन्द्र सिंह थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा ।

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*