मथुरा 15 नवंबर 25* एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 500 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा बरामद ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना नौहझील पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 15.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त सुखदेव पुत्र नन्दकिशोर निवासी अगरयाला थाना शेरगढ जनपद मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष को दौलतपुर मोड के पास सडक के किनारे से 500 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना नौहझील पर मु0अ0स0 326/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता—-*
सुखदेव पुत्र नन्दकिशोर निवासी अगरयाला थाना शेरगढ जनपद मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष ।
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
दौलतपुर मोड के पास सडक के किनारे से, दिनाँक 15.11.2025 समय 00.45 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—-*
मु0अ0सं0 326/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी का विवरण—*
500 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा ।
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण–*
1.थानाध्यक्ष सोनू कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 रजत गर्ग थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
3.है0का01202 ह्रदेश कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
4.का0 1592 शादाब थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
5.का0 दीपक चौधरी थाना नौहझील जनपद मथुरा ।

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*