July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 15 जून 2024* थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा चौकी कोटवन पर खडे माल मुकदमाती ट्रक व अन्य वाहनों के टायर व अन्य पार्ट्स चोरी करने वाले गिरोह

मथुरा 15 जून 2024* थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा चौकी कोटवन पर खडे माल मुकदमाती ट्रक व अन्य वाहनों के टायर व अन्य पार्ट्स चोरी करने वाले गिरोह

मथुरा 15 जून 2024* थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा चौकी कोटवन पर खडे माल मुकदमाती ट्रक व अन्य वाहनों के टायर व अन्य पार्ट्स चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर चोरों को चोरी के चोरी के 08 टायर मय रिम, एक गियर बॉक्स, टूल किट, मोबाइल फोन व अवैध तमंचा मय कारतूस तथा चाकू सहित गिरफ्तार किया गया । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के आदेशानुसार चोरी के अपराधों की रोकथाम एवं चोरी में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एवं चोरी के माल की शत-प्रतिशत बरामदगी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व श्री क्षेत्राधिकारी छाता के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के कुशल नेतृत्व में थाना कोसीकलाँ टीम के द्वारा थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 337/2024 धारा 380/411/414 आईपीसी में शातिर चोर/अभियुक्तगण 1.सादिक पुत्र कल्लू निवासी नत्थी कालौनी अनाज मण्डी के सामने थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष, 2.याहिया उर्फ भोलू पुत्र सलीम निवासी राठौर नगर थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष, 3.युनुस पुत्र हाजी बहीर निवासी करीबमुल्लाह बाद नक्कासा कोसीकलाँ मथुरा को दिनांक 15.06.2024 को कोटवन चौकी रेलवे लाइन के पास से एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 03 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक अदद चाकू, 08 टायर मय रिम, एक टूल किट, 02 मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण 1.योगेश उर्फ भूरा उर्फ खुर्री पुत्र कन्हैया निवासी ग्राम खरौंट थाना कोसीकलाँ मथुरा हाल पता दादी का घर नत्थी कालौनी थाना कोसीकलाँ मथुरा, 2.उमेश पुत्र अंसारी निवासी नत्थी कालौनी थाना कासीकलाँ मथुरा, 3.जफरु पुत्र रईस निवासी नगला अल्लीपुर थाना कोसीकलां मथुरा, 4.संजय पुत्र नामालूम निवासी होडल थाना होडल जिला पलवल हरियाणा फरार हैं । अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । भागे हुए/फरार अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु सतत् प्रयास जारी है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 15.06.2024 को चौकी कोटवन पर खडे माल मुकदमाती वाहनों के बीच के खटखट की आवाज आने पर माल मुकदमाती वाहनों का निरीक्षण किया गया तभी माल मुकदमाती वाहनों से निकलकर रेलवे लाईन की तरफ भागते समय पुलिस टीम द्वारा मौके से अभि0गण 1.सादिक पुत्र कल्लू निवासी नत्थी कालौनी अनाज मण्डी के सामने थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष, 2.याहिया उर्फ भोलू पुत्र सलीम निवासी राठौर नगर थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष को एक अदद तमंचा .315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर एवं एक अदद चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त ने पूंछतांछ में बताया की वह अपने साथी 1.उमेश पुत्र अंसारी निवासी नत्थी कालौनी थाना कासीकलाँ मथुरा, 2.जफरु पुत्र रईस निवासी नगला अल्लीपुर थाना कोसीकलां मथुरा, 3.योगेश उर्फ भूरा उर्फ खुर्री पुत्र कन्हैया निवासी ग्राम खरौंट थाना कोसीकलाँ मथुरा हाल पता दादी का घर नत्थी कालौनी थाना कोसीकलाँ मथुरा एवं 4.संजय निवासी होडल के साथ पूर्व में भी चौकी कोटवन से टायर एवं राड आदि सामान चोरी करके ले गये। चोरी करने का सामान रिंच आदि एंव ढुलाई का रिक्शा युनुस कबाडी पुत्र हाजी बहीर निवासी तरीमुल्लाह बाद नक्काशा कोसीकलाँ मथुरा उपलब्ध कराता है तथा चोरी का सामान भी खरीद कर पैसा देता है। जिसका आपस में बराबर बँटबारा कर लेते हैं। पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त की निशानदेही पर चोरी का सामान टायर, गियर बाक्स आदि बरामद किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तगण को साथ लेकर अभियुक्त युनुस पुत्र हाजी बहीर निवासी करीबमुल्लाह बाद नक्कासा कोसीकलाँ मथुरा को गिरफ्तार करके चोरी के तीन टायर भी बरामद किये गये। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 337/2024 धारा 41/102 सीआरपीसी, 380/411/414 आईपीसी व 3/4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत होकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
1.सादिक पुत्र कल्लू निवासी नत्थी कालौनी अनाज मण्डी के सामने थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष।
2.याहिया उर्फ भोलू पुत्र सलीम निवासी राठौर नगर थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष।
3.युनुस पुत्र हाजी बहीर निवासी करीबमुल्लाह बाद नक्कासा कोसीकलाँ मथुरा।

फरार अभियुक्तगण का नाम व पता
1.योगेश उर्फ भूरा उर्फ खुर्री पुत्र कन्हैया निवासी ग्राम खरौंट थाना कोसीकलाँ मथुरा हाल पता दादी का घर नत्थी कालौनी थाना कोसीकलाँ मथुरा।
2.उमेश पुत्र अंसारी निवासी नत्थी कालौनी थाना कासीकलाँ मथुरा।
3.जफरु पुत्र रईस निवासी नगला अल्लीपुर थाना कोसीकलां मथुरा।
4.संजय पुत्र नामालूम निवासी होडल थाना होडल जिला पलवल हरियाणा।

गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक
कोटवन चौकी रेलवे लाइन के पास, दिनांक 15.06.2024

बरामदगी का विवरण
1-एक अदद तमंचा .315 बोर
2-03 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
3-एक अदद चाकू
4-एक टायर मय रिम जिस पर MRF S3C8 PLUS STEEL MUSCLE 70188920223 लिखा है
5-एक टायर मय रिम जिस पर JK TYRE H2160863722 लिखा है।
6-एक टायर मय रिम जिस पर CONTINENTAL 943664218 लिखा है।
7-एक टायर मय रिम जिस पर ZETA NYLON 0071554218 लिखा है।
8-एक टायर मय रिम जिस पर पर CONTINENTAL 943784218 लिखा है।
9-एक टायर मय रिम जिस पर पर MRF STEEL MUSCLE 70049184117 लिखा है।
10-एक टायर मय रिम जिस पर पर APPOLO XT 9 GOLD A06640861419 लिखा है।
11-एक टायर मय रिम जिस पर पर APPOLO XT 9 A1841881619लिखा है।
12-एक गियर बक्स,
13-एक टूल किट,
14-एक मोबाइल फोन SNEXIAN कम्पनी का बिना सिम जिसका IMEI 353514712499485 व 353514712499493 है।
15-एक मोबाइल फोन रंग नीला कम्पनी इनफिनिक्स जिसमें नं0 9050959754 है।

अभियुक्तगण आपराधिक इतिहास
*1-अभियुक्त सादिक आपराधिक इतिहास–*
1.मु0अ0सं0 337/2024 धारा 41/102 सीआरपीसी, 380/411/414 आईपीसी व 3/4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलाँ मथुरा।
2.मु0अ0सं0 339/2018 धारा 379/411 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा।
3.मु0अ0सं0 892/2018 धारा 41 सीआरपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा।
4.मु0अ0सं0 420/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलाँ मथुरा।

*2-अभियुक्त याहिया उर्फ भोलू आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 337/2024 धारा 41/102 सीआरपीसी, 380/411/414 आईपीसी व 3/4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलाँ मथुरा।

*3-अभियुक्त युनुस आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 337/2024 धारा 41/102 सीआरपीसी, 380/411/414 आईपीसी व 3/4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलाँ मथुरा।
अन्य थानो से जानकारी की जा रही है –

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम
1.अजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा।
2.उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी कोटवन थाना कोसीकलाँ मथुरा।
3.उ0नि0 श्री अवन कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा।
4.उ0नि0/प्रशिक्षु श्री फिरोज खान थाना कोसीकलाँ मथुरा।
5.है0का0 1153 अमित कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा।
6.है0का0 452 सतीश कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा।
7.है0का0 1555 संजीव कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा।
8.है0का0 1820 रामब्रेश थाना कोसीकलाँ मथुरा।
9.का0 157 विकास थाना कोसीकलाँ मथुरा।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.