मथुरा 15 जुलाई सोमवार, 2024* थाना जैत पुलिस द्वारा एक अभियुक्त अवैध तमन्चा सहित किया गिरफ्तार ।
संवाददाता – मथुरा से नौरंगी लाल की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
मथुरा 15 जुलाई सोमवार, 2024* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,मथुरा महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक,नगर महोदय के निर्देशन में श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जैत के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 301/2024 धारा 125 बीएनएस के अभियोग में प्रयोग किये गये अवैध तमंचे .315 बोर के साथ अभियुक्त सुदामा उर्फ लाखन पुत्र दिनेश सिंह निवासी छटीकरा थाना जैत मथुरा उम्र करीब 21 बर्ष को निर्माणाधीन काँलौनी पेड के नीचे सनसिटी से दिनांक 15.07.2024 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सुदामा उर्फ लाखन उपरोक्त से बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 315/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का नाम व पता
सुदामा उर्फ लाखन पुत्र दिनेश सिंह निवासी छटीकरा थाना जैत उम्र करीब 21 वर्ष ।
गिरफ्तारी स्थान,दिनांक व समय
निर्माणाधीन काँलौनी पेड के नीचे सनसिटी से वहद थाना क्षेत्र जैत,मथुरा,दिनांक 15.07.2024 समय 13.30 बजे ।
बरामदगी
एक अवैध तमंचा .315 बोर ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सुदामा उर्फ लाखन उपरोक्त
मु0अस0 301/2024 धारा 125 बीएनएस थाना जैत मथुरा
मु0अस0 315/2024 धारा 3/25 ए एक्ट थाना जैत मथुरा
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक श्री अश्वनी कुमार थाना जैत,जनपद-मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री कमल सिंह थाना जैत जनपद मथुरा ।
3.हे0का0 1070 शैलेन्द्र प्रताप थाना जैत मथुरा ।
4.का0 1129 सतेन्द्र पाल थाना जैत,जनपद-मथुरा ।
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*पूर्व मंत्री एवं विधायक अफाक आलम ने जलालगढ़ प्रखंड में दो सड़कों का किया शिलान्यास।
कानपुर नगर22नवम्बर24*सीसामऊ विधानसभा के मतदान का रुझान
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें