October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 15 अप्रैल 25*सक्रिय लुटेरों कें गैंग का पर्दाफाश,

मथुरा 15 अप्रैल 25*सक्रिय लुटेरों कें गैंग का पर्दाफाश,

*मथुरा 15 अप्रैल 25*सक्रिय लुटेरों कें गैंग का पर्दाफाश,

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपी आज तक

*थाना जमुनापार पुलिस एवं स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में जनपद में सक्रिय लुटेरों कें गैंग का पर्दाफाश, 03 अभियुक्तगण को पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया गया, लूटी गयी मोटर साइकिल अपाचे बरामद, अभियुक्तगण के कब्जे से 03 अदद तमंचा .315 बोर मय 05 अदद खोखा कारतूस .315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व घटना में प्रयुक्त अदद मोटर साइकिल बरामद*

*श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा* द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना जमुनापार पुलिस एवं स्वाट टीम द्वारा दिनांक 08.04.2025 की रात्रि में दम्पत्ति से मोटर साइकिल लूट करने वाले अभियुक्तगण 1. जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र प्रभुदयाल निवासी कांका थाना इगलास जनपद अलीगढ उम्र करीब 28 वर्ष 2. पवन शर्मा पुत्र महावीर प्रसाद शर्मा निवासी म0न0 5/50 अशोक नगर पार्क के पास गूलर रोड थाना बन्ना देवी जनपद अलीगढ उम्र करीब 26 वर्ष व 3. सनी चौधरी पुत्र इन्दरपाल निवासी श्रीराम धर्मशाला के पास रघुवीरपुरी थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ उम्र करीब 26 वर्ष को दिनांक 14.04.2025 समय करीब 23.15 बजे वृन्दावन कट से आगे सर्विस रोड से होते हुए निर्माणाधीन हाईवे पर हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान 03 अवैध तमंचों के घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि गिरफ्तारशुदा तीनों अभियुक्तगण अपने अपने थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर है ।

*अभियुक्तगण से पूछताछ का विवरण-* अभियुक्तगण ने पूछने पर बताया कि दिनांक 08.04.2025 को रात्रि में समय करीब 10.30 बजे अभियुक्तण पवन शर्मा, जितेन्द्र उर्फ जीतू उपरोक्त व प्रकाश मे आये अभियुक्त कोमल बघेल पुत्र ओमप्रकाश उर्फ ओमी निवासी कांका थाना इगलास जनपद अलीगढ ने मिलकर प्लेटिना मोटर साइकिल पर सवार होकर वृन्दावन कट के पास नए बन रहे बाइपास पर एक दम्पत्ति से अपाचे मोटर साइकिल लूटी थी । आज अभियुक्तण पवन शर्मा, जितेन्द्र उर्फ जीतू उपरोक्त कोमल के स्थान पर सनी उपरोक्त को साथ लेकर घटना करने के इरादे से उसी बाइपास पर आये थे ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 08.04.2025 वादी ने थाना उपस्थित आकर मोटर साइकिल सवार 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी की मोटर साइकिल को धक्का मारकर गिरा देना तथा वादी की मो0सा0 अपाचे रंग काला बिना नम्बर व एक बैग रंग नीला जिसमे वादी व वादी की पत्नी के एक एक जोडी कपडे व 1000 रुपये को धमकाते हुये छीन कर भाग जाने के सम्बन्ध मे प्रार्थनापत्र दिया । प्रार्थनापत्र के आधार पर मु0अ0सं0 108/2025 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।

*गिरफ्तार/ घायल अभियुक्तगण-*
1. जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र प्रभुदयाल निवासी कांका थाना इगलास जनपद अलीगढ उम्र करीब 28 वर्ष
2. पवन शर्मा पुत्र महावीर प्रसाद शर्मा निवासी म0न0 5/50 अशोक नगर पार्क के पास गूलर रोड थाना बन्ना देवी जनपद अलीगढ उम्र करीब 26 वर्ष
3. सनी चौधरी पुत्र इन्दरपाल निवासी श्रीराम धर्मशाला के पास रघुवीरपुरी थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ उम्र करीब 26 वर्ष

*बरामदगी-*
1. लूटी गयी मोटर साइकिल अपाचे रंग काला लाल बिना नम्बर प्लेट का चैसिस नं0 MD634BE81R2H22103 व इंजन नं0 AE8HR2921490
2. कुल 03 अवैध तमंचा .315 बोर
3. कुल 05 अदद खोखा कारतूस .315 बोर
3. कुल 03 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-*
*1. जितेन्द्र उर्फ जीतू*
(i) मु0अ0सं0 108/2025 धारा 309(4), 317(2) बीएनएस थाना जमुनापार मथुरा
(ii) मु0अ0सं0 112/2025 धारा 109(1) बीएनएस(पु0मु0) व 5/25/27 आर्म्स एक्ट थाना जमुनापार मथुरा

*2. पवन शर्मा*
(i) मु0अ0सं0 108/2025 धारा 309(4), 317(2) बीएनएस थाना जमुनापार मथुरा
(ii) मु0अ0सं0 112/2025 धारा 109(1) बीएनएस(पु0मु0) व 5/25/27 आर्म्स एक्ट थाना जमुनापार मथुरा

*3. सनी चौधरी*
(i) मु0अ0सं0 112/2025 धारा 109(1) बीएनएस(पु0मु0) व 5/25/27 आर्म्स एक्ट थाना जमुनापार मथुरा

अभियुक्तगण के शेष आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 श्री अजय किशोर , थाना जमुनापार
2. उ0नि0 श्री सोनू कुमार प्रभारी स्वाट टीम
3. उ0नि0 श्री अरविन्द सिंह, थाना जमुनापार
4. उ0नि0 श्री कपिल कुमार वशिष्ठ, थाना जमुनापार
5. उ0नि0 श्री विषय कुमार, थाना जमुनापार
6. है0का0 1343 योगेन्द्र कुमार, थाना जमुनापार
7. है0का0 1474 संदीप कुमार, थाना जमुनापार
8. है0का0 1452 आनन्द कुमार, थाना जमुनापार
9. है0का0 1061 अजीत, थाना जमुनापार
10. है0का0 1095 हरिजेंद्र सिंह, स्वाट टीम
11. है0का0 398 अखिल प्रताप, स्वाट टीम
12. का0 2001 रमन चौधरी, स्वाट टीम
13. का0 3066 प्रीत कुमार, स्वाट टीम
14. का0 3067 राहुल बालियान, स्वाट टीम
15. का0 2952 योगेश कुमार, स्वाट टीम
16. का0 64 आशुतोष स्वाट टीम