मथुरा 15 अक्टूबर 25 *यातायात अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही का विवरण ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक से
मथुरा*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा के निर्देशन में दिनांक 11.10.2025 से 14.10.2025 तक पुलिस अधीक्षक यातायात, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक यातायात व समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष मय चौकी प्रभारी/उ०नि० यातायात जनपद मथुरा द्वारा जनपद में बढ़ती दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु तथा धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, यम द्वितीया, देव दीपावली आदि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शहर क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चलाकर विभिन्न प्रकार से यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा व टेम्पों के विरुद्ध, विना ड्राइविंग लाइसेंस, विना परमिट, विना फिटनेस, सड़क पर ई-रिक्शा व टेम्पो खड़ा करके सवारी बैठाना, ओवर लोड सवारी बैठाने वाले ई-रिक्शा व टेम्पों के विरुद्ध एम०वी० एक्ट में कार्यवाही की गयी, विशेष अभियान के दौरान 689 वाहनों / ई रिक्शा व टेम्पो का ई-चालान किया गया, जिनमें 316 ई-रिक्शा व टेम्पों को सीज किया गया, तथा वाहन चालकों एवं आम जनमानस को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया ।*
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें