मथुरा 15अक्टूबर24*हत्या के अभियोग में वांछित चल रहे 04 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया।*
*संवाददाता :- तहसील मांट से रिपोर्टर सतीश कुमार की ख़ास ख़बर न्यूज़ यूपीआजतक*
*मथुरा 15 अक्टूबर 2024* थाना शेरगढ पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित चल रहे 04 नफर अभियुक्तगण को मय एक तमन्चा 315 वोर मय एक जिन्दा कारतूस के व एक अवैध चाकू/छुरा तथा हत्या मे प्रयुक्त एक डण्डा बाँस, एक सरिया, व एक पाईप लोहा सहित किया गिरफ्तार।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित अपराधी गिरफ्तारी अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* व *श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता महोदय* के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना शेरगढ के नेतृत्व में थाना शेरगढ पुलिस द्वारा थाना शेरगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0स0 294/2024 धारा-115(2)/125/103(1)/109/352/351(3) बीएनएस थाना शेरगढ़ में वांछित 04 अभियुक्तगण को 01.राजकुमार पुत्र डालू उर्फ डालचन्द निवासी ग्राम सेही थाना शेरगढ मथुरा 2.मुकेश पुत्र डालू उर्फ डालचन्द निवासी ग्राम सेही थाना शेरगढ मथुरा, 3.डालू उर्फ डालचन्द्र पुत्र गिर्राज निवासी ग्राम सेही थाना शेरगढ मथुरा 4. योगेश पुत्र डालू उर्फ डालचन्द निवासी ग्राम सेही थाना शेरगढ मथुरा को दिनांक 15.10.2024 को दविश देकर जंगल ग्राम दलौता मे बने लोहराली माता मंदिर के अंदर कोने पर बने बरामदा से गिरफ्तार किया गया तथा घटना मे प्रयुक्त डण्डा बाँस, एक सरिया, व एक पाईप लोहा बरामद किया एवं अभियुक्त राजकुमार के कब्जे से तथा एक अवैध तमन्चा .315 वोर मय 02 जिन्दा कारतूस तथा अभियुक्त मुकेश के कब्जे से एक नाजायज छुरा बरामद किया गया । अभियुक्त राजकुमार व मुकेश से वरामद क्रमश: नाजायज तमंचा व छुरा के सम्बन्ध मे अलग से अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय –*
लोहराली मंदिर के अंदर कोने पर बना बरामदा जंगल ग्राम दलौता थाना शेरगढ मथुरा
15.10.2024 समय बजे 09.45 बजे ।
*नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः–*
1.राजकुमार पुत्र डालू उर्फ डालचन्द उम्र करीब 21 बर्ष
2.मुकेश पुत्र डालू उर्फ डालचन्द उम्र करीब 24 बर्ष
3.डालू उर्फ डालचन्द्र पुत्र गिर्राज उम्र करीब 52 बर्ष
4. योगेश पुत्र डालू उर्फ डालचन्द उम्र करीब 26 बर्ष
समस्त निवासीगण ग्राम सेही थाना शेरगढ मथुरा
*बरामदगी का विवरण –*
1. घटना में प्रयुक्त डण्डा बाँस,
2. एक सरिया
3. एक पाईप लोहा
4. एक अवैध छुरा
5. एक अवैध तमन्चा 315 वोर
6. 02 जिन्दा कारतूस
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त डालू उर्फ डालचन्द व योगेश*
मु0अ0स0 294/2024 धारा-115(2)/125/103(1)/109/352/351(3) बीएनएस-2023 थाना शेरगढ जनपद मथुरा
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त राजकुमार उपरोक्त*
1. मु0अ0स0 295/2024 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना शेरगढ जनपद मथुरा
2. मु0अ0स0 294/2024 धारा-115(2)/125/103(1)/109/352/351(3) बीएनएस-2023 थाना शेरगढ जनपद मथुरा
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त मुकेश उपरोक्त*
1. मु0अ0स0 296/2024 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट थाना शेरगढ जनपद मथुरा
वनाम
2. मु0अ0स0 294/2024 धारा-115(2)/125/103(1)/109/352/351(3) बीएनएस-2023 थाना शेरगढ जनपद मथुरा
*गिरफ्तार करन वाले अधि0/कर्म0गणो के नाम*
1–SO श्री नीरज सिंह भाटी थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
2– प्रशिक्षु उ0नि0 अकिंत शर्मा थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
3- प्रशिक्षु उ0नि0 मो0 विलाल थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
4– है0का0 1726 युवराज थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
5– का0 1986 राधास्वामी थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
6- का0 1524 आनन्द कुमार थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*