November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 14 मई 25*मारपीट के मुकदमे में वाँछित चल रहे 02 अभियुक्तगण को किया एवं अवेध हथियार बरामद*

मथुरा 14 मई 25*मारपीट के मुकदमे में वाँछित चल रहे 02 अभियुक्तगण को किया एवं अवेध हथियार बरामद*

मथुरा 14 मई 25*मारपीट के मुकदमे में वाँछित चल रहे 02 अभियुक्तगण को किया एवं अवेध हथियार बरामद*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक

थाना वृन्दावन जनपद मथुरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 260/2025 धारा191(2),191(3),126(2),115(2),352,351(2)(3) बी0एन0एस से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्तगण 1. गोलू 2. कृष्णा पुत्रगण बॉबी उर्फ धीरेंद्र नि0गण चुरियाना मोहल्ला भरतपुर गेट थाना कोतवाली जिला मथुरा हाल नि0गण किशोरपुरा वृन्दावन थाना वृन्दावन जिला मथुरा को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 14.05.2025 को समय करीब 07.58 बजे रेलवे स्टेशन की पानी की टंकी के पास बबूल की झांडियो के पास वृन्दावन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गोलू उपरोक्त से एक अदद अवैध तमन्चा .12 बोर मय 01 अदद कारतूस .12 बोर बरामद हुआ।

*घटना का विवरणः*- दिनांक 10.05.2025 को मुकदमा वादी श्री जीतू पुत्र बैजू निवासी बाल्मिक बस्ती भरतपुर गेट थाना कोतवाली जनपद मथुरा द्वारा थाना वृन्दावन पर तहरीर दी कि अभियुक्तगण द्वारा वादी को रोककर गाली गलौज करना,लाठी डन्डा से मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना वृन्दावन पर मुकदमा अपराध संख्या मु0अ0स0 260/2025 धारा 191(2),191(3),126(2),115(2),352,351(2)(3) बी0एन0एस पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त में वाँछित चल रहे अभियुक्तगण उपरोक्त को आज दिनांक 14.05.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।

*गिरफ्तारी का स्थानः*- रेलवे स्टेशन की पानी की टंकी के पास बबूल की झांडिया वृन्दावन ।
*गिरफ्तारी का दिनांक* – दिनांक 14.05.2025 समय करीब 07.58 बजे ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
1. गोलू पुत्र बॉबी उर्फ धीरेंद्र निवासी चुरियाना मोहल्ला भरतपुर गेट थाना कोतवाली जिला मथुरा हाल निवासी किशोरपुरा वृन्दावन थाना वृन्दावन जिला मथुरा उम्र करीव 19 वर्ष ।
2. कृष्णा पुत्र बॉबी उर्फ धीरेंद्र निवासी चुरियाना मोहल्ला भरतपुर गेट थाना कोतवाली जिला मथुरा हाल निवासी किशोरपुरा वृन्दावन थाना वृन्दावन जिला मथुरा उम्र करीव 21 वर्ष ।

*आपराधिक इतिहास अभि0 गोलू*
1. मु0अ0सं0 260/2025 धारा 191(2),191(3),126(2),115(2),352,351(2)(3) बी0एन0एस व 9/25 आर्म्स एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2. मु0अ0सं0 347/2023 धारा 323/325/504 भादवि थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।

*आपराधिक इतिहास अभि0 कृष्णा*
1. मु0अ0सं0 260/2025 धारा 191(2),191(3),126(2),115(2),352,351(2)(3) बी0एन0एस थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2. मु0अ0सं0 138/2021 धारा 147/148/149/323/506/302 भादवि थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।

*बरामदगी अभि0 गोलू से*
1. 01 अदद अवैध तमन्चा 12 बोर ।
2. 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. श्री प्रशान्त कपिल प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा ।
2. श्री धर्मेन्द्र कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
3. उ0नि0 शिवकुमार शर्मा चौकी प्रभारी बिहारीजी, थाना वृन्दावन मथुरा ।
4. है0का0 1309 विमल कुमार थाना वृन्दावन मथुरा ।
5. है0का01260 प्रभाकर सिंह थाना वृन्दावन मथुरा ।
6. का0 2002 बिजेन्द्र कुमार थाना वृन्दावन मथुरा ।
7. का0 484 अरूण थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।

Taza Khabar