मथुरा 14 अप्रैल* एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में निर्मित 01 अदद बन्दूक 12 बोर
संवाददाता – डॉo अजय वर्मा क्राइम रिपोर्टर मथुरा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
मथुरा 14 अप्रैल* शेरगढ पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में निर्मित 01 अदद बन्दूक 12 बोर, 06 अदद तमंचा 315 बोर, 09 अदद तमंचा अधबने, 17 अदद जिन्दा कारतूस (02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 05 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 10 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर) तथा शस्त्र बनाने के सभी उपकरण बरामद ।*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध असलाह व अवैध शराब की चैकिंग व बरामदगी अभियान में थाना शेरगढ जनपद मथुरा द्वारा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता के परिवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना शेरगढ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर जंगल गाँव विशम्भरा में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री को पकड़ा गया । मौके से भारी मात्रा में बने असलाह व अधबने असलाह व शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित एक नफर अभियुक्त (1) हनीफ पुत्र दीना निवासी नगला उटावर थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा उम्र करीब 45 वर्ष को जंगल गाँव विशम्भरा में बनी टीन शैड के अन्दर संचालित शस्त्र फैक्ट्री को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 14/04/2023 की रात्रि में समय करीब 02.20 बजे पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार/बरामद किया गया । तथा मौके से एक व्यक्ति हाजी मूसा पुत्र ताज खाँ निवासी ग्राम जंघावली मौके से फरार । मौके से गिरफ्तार अभियुक्त हनीफ उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह और हाजी मूसा दोनों साथ मिलकर गैरवक्त बैठकर हथियार बनाने एंव बिगड़े हुए हथियारों की मरम्मत का काम करते हैं । गिरफ्तार एंव फरार अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तः–*
हनीफ पुत्र दीना निवासी नगला उटावर थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा
*बरामदगी का विवरणः–*
(1) 01 अदद बन्दूक 12 बोर
(2) 06 अदद तमंचा 315 बोर
(3) 08 अदद तमंचा अधबने 12 बोर
(4) 02 अदद तमंचा अधबने 315 बोर
(5) 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
(6) 05 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
(7) 10 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर)
(8) अवैध हथियार बनाने के मशीन व भारी मात्रा में उपकरण
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त हनीफ-*
मु0अ0सं0–100/23 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट (शस्त्र फैक्ट्री) थाना शेरगढ मथुरा ।
मु0अ0सं0–757/2014 धारा 3/5/25/30 आर्म्स एक्ट (शस्त्र फैक्ट्री) थाना कोसीकला मथुरा
मु0अ0सं0–058/201 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट (शस्त्र फैक्ट्री) थाना कोसीकला मथुरा ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः–*
थानाध्यक्ष श्री सोनू कुमार थाना शेरगढ मथुरा
उ0नि0 श्री मनोज भाटी थाना शेरगढ मथुरा
उ0नि0 श्री प्रवीण कुमार थाना शेरगढ मथुरा
उ0नि0 श्री सचिन कुमार थाना शेरगढ मथुरा
है0का0 1726 युवराज थाना शेरगढ मथुरा
का0 1606 सन्दीप कुमार थाना शेरगढ मथुरा
का0 1986 राधास्वामी थाना शेरगढ मथुरा
का0 1971 सन्दीप कुमार थाना शेरगढ मथुरा
का0 1225 सुमित चौहान थाना शेरगढ मथुरा
More Stories
भोपाल29जून25*मध्य प्रदेश में पदोन्नति नियम लागू होने के बाद पांच तहसीलदारों को बनाया प्रभारी डिप्टी कलेक्टर*
*उत्तराखंड29जून25 बड़कोट में यमुनोत्री मार्ग पर बादल फटा,
भोपाल29जून25*मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का चुनाव जुलाई के पहले हफ्ते में, आदिवासी या महिला के हाथों में आ सकती है कमान*