मथुरा 13 सितंबर 2025*नवचेतन एक आvhan संस्था जो 10 सालों से स्लम एरिया के बच्चों के लिए काम कर रही है
मथुरा रिपोर्टर विवेक शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपी आज तक से
नवचेतन एक आvhan संस्था जो 10 सालों से स्लम एरिया के बच्चों के लिए काम कर रही है और street स्कूल चल रही है जिसके अंतर्गत बाल अपराध पर रोक स्लम एरिया के बच्चों को शिक्षित करना और सरकारी स्कूल में उनका एडमिशन कराना भिक्षावृक्ति रोकना कार्य प्रमुख रूप से है नवचेतन एक आवाहन संस्था को संचालित कर रही है इसकी संस्थापक अध्यक्ष भावना शर्मा इस संस्था के अंतर्गत 24 सदस्य कार्यरत है आज NGO स्कूल के 88 बच्चों को 24kg बांटी गई इमरती इसमें शामिल रहे ….kk चौधरी… अध्यक्ष भावना शर्मा के नेतृत्व में सभी बच्चों को बांटे गए खाने के आइटम

More Stories
भोपाल २३ जनवरी २६ * रेल यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा एक ही एप पर मिलेंगी टिकट, भोजन और लाइव स्टेटस जैसी सभी सुविधाएं
उत्तराखंड२३ जनवरी २६ * बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित
नई दिल्ली २३ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें..