मथुरा 13 दिसंबर 2024*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
संवाददाता सुनीत की खास खबर यूपी आजतक से
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान* के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना जमुनापार पुलिस द्वारा थाना जमुनापार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 328/2024 धारा 103(1)/61(2) बीएनएस के मुकदमे के अभियुक्त दलबीर सिंह पुत्र सियाराम निवासी नगला हरसुख जलेसर रोड थाना खंदौली जनपद आगरा उम्र 27 वर्ष को पूछताछ हेतु थाना पर बुलाया गया था जिससे पूछताछ में घटना की पुष्टि होने पर अभियुक्त दलबीर उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण* दिनांक 15.11.2024 को वादी श्री मनोहरलाल पुत्र स्व0 विपतीराम निवासी लोहवन थाना जमुनापार जिला मथुरा ने उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर बाबत दिनांक 14/15.11.2024 की रात्रि में अभियुक्ता रेखा(काल्पनिक नाम) पत्नी मृतक(वादी का पुत्र) द्वारा अपने प्रेमी नाम पता अज्ञात के साथ षडयन्त्र कर अपने पति / वादी के पुत्र की लाठी,डण्डा व सिलबट्टा से पीट पीट कर हत्या कर देने के सम्बन्ध मे प्रार्थनापत्र दिया गया । प्रार्थनापत्र के आधार पर मु0अ0सं0 328/24 धारा 103(1)/61(2) बीएनएस बनाम अभियुक्ता रेखा(काल्पनिक नाम) व उसके अज्ञात प्रेमी के विरूद्ध पंजीकृत किया गया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें वादी के पुत्र की मृत्यु सिर पर आयी चोटे के कारण होना पाया गया । दौराने जाँच पाया गया कि मृतक को शक था कि उसकी पत्नी किसी से फोन पर बात करती है जिस कारण मृतक अपनी पत्नी अभियुक्ता रेखा(काल्पनिक नाम ) के चरित्र पर संदेह करता था और अक्सर शराब पीकर पत्नी रेखा(काल्पनिक नाम) के साथ इसी बात को लेकर मारपीट करता था । दिनांक 14.11.2024 को भी मृतक ने शराब पीकर अपनी पत्नी रेखा(काल्पनिक नाम) के साथ उसके द्वारा फोन पर बात करने को लेकर मारपीट की थी और ज्यादा नशे में होने के कारण जब वह सो गया तो रात्रि में उसके सोने के बाद अपने साथ हुई मारपीट से क्षुब्ध होकर अभियुक्ता द्वारा मृतक के सोते समय ही उसके सिर पर लाठी,डण्डा व सिलबट्टा से वार करके पीट पीट कर हत्या कर दी और शव को खींचकर गेट के बाहर गली में धकेल दिया । दौराने जाँच अभियुक्ता रेखा(काल्पनिक नाम) के प्रेमी दलबीर सिंह पुत्र सियाराम निवासी नगला हरसुख जलेसर रोड थाना खंदौली जनपद आगरा का नाम प्रकाश में आया जिसके द्वारा अभियुक्ता रेखा(काल्पनिक नाम) के साथ मिलकर षणयन्त्र कर वादी के पुत्र की हत्या किये जाने के साक्ष्य पाये गये । अभियुक्त दलबीर को पूछताछ हेतु थाना पर बुलाया गया था जिसके बयानों के आधार पर अपराध की पुष्टि होने पर उसे हिरासत पुलिस में लिया गया ।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय*- 12.12.2024 को समय 19.25 बजे, थाना कार्यालय थाना जमुनापार मथुरा
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण व आपराधिक इतिहास*
1. दलबीर सिंह पुत्र सियाराम निवासी नगला हरसुख जलेसर रोड थाना खंदौली जनपद आगरा उम्र करीब 27 वर्ष
a. मु0अ0सं0 328/24 धारा 103(1)/61(2) बीएनएस थाना जमुनापार मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1- प्र0नि0 श्री छोटे लाल, थाना जमुनापार जनपद मथुरा मय टीम
More Stories
सुल्तानपुर31जुलाई25*पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार,एक की मौत,चार गंभीर घायल।
सुल्तानपुर31जुलाई25*अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हलियापुर के पास बड़ा हादसा,
कानपुर नगर/कानपुर देहात31जुलाई25*तहसीलों की स्थापना को लेकर विधि एवं न्याय मन्त्री से भेंट की