मथुरा 13 अप्रैल 2025* यमुना एक्सप्रेस वे पर हुई लूट की घटना से सम्बन्धित एक अभियुक्त को 02 कार सहित किया गया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक
*श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय द्वारा रोकथाम जुर्म जरायम व संदिग्ध/वांछित/वारंटी गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में* श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा महोदय के निर्देशन में, श्रीमान क्षेत्राधिकारी मांट मथुरा महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना नौहझील पुलिस टीम, स्वाट टीम , एस0ओ0जी0 टीम व सर्विलांस टीम मथुरा की संयुक्त कार्यवाही से चैकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 12.04.2025 की रात्रि करीब 22.20 बजे चौकी कौलाहर थाना नौहझील क्षेत्र में गौमत की तरफ से आ रही लूट की घटना में प्रयुक्त वेन्यू कार को चला रहे अभियुक्त विक्रान्त उर्फ पहलवान पुत्र स्व0 श्री बाबू निवासी सरफाबाद थाना सैक्टर 113 जनपद गौतम बुद्ध नगर को गिरफ्तार कर लिया गया तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त विक्रांत की निशानदेही पर यमुना एक्सप्रेस वे के सहारे कच्चे रास्ते पर बने बंद होटल में लूटकर छिपाई गयी होंडा सिटी कार को को बरामद कर लिया गया । अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय से विधिक कार्यवाही की गई ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण……..* दिनांक 05.04.2025 को थाना नौहझील पर यमुना एक्सप्रेस वे पर कुशीनगर से जम्मू जा रहे 4 यात्रियों के साथ अज्ञात बदमाशों द्वारा उनकी होंडा सिटी कार, 2 मोबाइल और रूपए लूट ले जाने के सम्बन्ध में थाना नौहझील पर मु0अ0सं0- 96/2025 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । घटना के अनावरण के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा थाना नौहझील पुलिस के अलावा जनपद मथुरा की स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीमें भी लगाई गई थी । टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरा, सर्विलांस , मुखबिर की मदद से घटना में प्रयुक्त नीले रंग की वेन्यू को चिन्हित कर बरामद किया गया । उक्त वेन्यू सरफाबाद थाना सैक्टर 113 नोएडा क्षेत्र से सम्बन्धित पाई गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त विक्रांत उपरोक्त से पूछताछ का विवरण………* अभियुक्त विक्रांत ने पूछताछ पर बताया कि वो पहलवान है तथा उसने अपने दोस्त प्रशान्त पुत्र प्रमोद निवासी कोटा थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर व उसके एक अन्य साथी के साथ मिलकर एक्सप्रेस-वे पर होण्डा सिटी गाड़ी को लूटा था । विक्रांत ने यह भी बताया कि प्रशान्त को इस लूटी गई होण्डा सिटी से कोई बडा काम करना था । इस घटना में शामिल अभियुक्त प्रशांत पुत्र प्रमोद निवासी कोटा थाना गुलावटी जनपद बुलंदशहर ने थाना गुलावटी के एक मुकद्दमे में दिनांक 09/04/25 को जनपद बुलंदशहर कोर्ट में सरेंडर किया है । पुलिस द्वारा तीसरे अज्ञात अभियुक्त की तलाश की जा रही है ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त का नाम व पता:-*
विक्रान्त उर्फ पहलवान पुत्र स्व0 श्री बाबू निवासी सरफाबाद थाना सैक्टर 113 जनपद गौतम बुद्ध नगर ।
*अभियुक्त विक्रांत उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय -*
स्थान – कोलाहार से नौहझील की तरफ से , दिनांक- 12/04/2025 समय करीब 22.20 बजे ।
*अभियुक्त विक्रांत उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:-*
दो कार ( 1 गाडी होंडा सिटी लूटी गई नम्बर UP 32 JD 7860 व दूसरी गाडी हुण्डई वैन्यू लूट की घटना में प्रयुक्त नम्बर UP16DQ6176 ) ।
*अभियुक्त विक्रांत उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:-*
मु0अ0सं0- 96/2025 धारा 309(4) बी0एन0एस0 थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
*नोट- गिरफ्तारशुदा अभियुक्त विक्रांत उपरोक्त का आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैं ।*
*अभियुक्त विक्रांत उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.प्र0नि0 श्री रवि त्यागी थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 सोनू सिंह प्रभारी स्वाट मथुरा मय टीम ।
3.उ0नि0 राकेश कुमार प्रभारी एसओजी मथुरा मय टीम ।
4.उ0नि0 विकास कुमार प्रभारी सर्विलांस मथुरा मय टीम ।
5.उ0नि0 रविन्द्र सिंह चौकी प्रभारी बाजना कट थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
6.उ0नि0 अंकित कुमार चौकी प्रभारी कस्बा थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
7.का0 2164 ललित कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
8.का0 1997 राहुल कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
9.का0 3034 यशवीर मलिक थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
More Stories
बिहार 16अप्रैल25*पॉलिटिक्स: ‘बिहार में चुनाव की तैयारी
आजमगढ़ 16अप्रैल25* अखिलेश यादव का बड़ा बयान:
अलीगढ़16अप्रैल25* वाला मामला रिश्ते में बदल गया