मथुरा 13 अप्रैल 2025*थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त को अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपी आज तक
*श्रीमान पुलिस उप- महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा* के निर्देशानुसार अवैध शस्त्रो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के पर्यवेक्षण प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलां के नेतृत्व में उप निरीक्षक श्री रिंकू कुमार मय टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 12.04.2025 समय 23.58 बजे कोसी नन्दगाँव रोड से ग्राम जाव के गेट के सामने बठैनकला की ओर जाने वाले रास्ते पर थाना कोसीकलां जनपद मथुरा से एक नफर अभियुक्त धर्मवीर उर्फ घुग्गा पुत्र रामकिशोर निवासी जाव थाना कोसीकला मथुरा उम्र करीब 23 वर्ष को मय एक अदद अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*
धर्मवीर उर्फ घुग्गा पुत्र रामकिशोर निवासी जाव थाना कोसीकला मथुरा उम्र करीब 23 वर्ष।
*गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समय-* कोसी नन्दगाँव रोड से ग्राम जाव के गेट के सामने बठैनकला की ओर जाने वाले रास्ते पर थाना कोसीकलां जनपद मथुरा से, दिनांक 12.04.2025 समय 23.58 बजे ।
*बरामदगी*
1.एक अदद चाकू ।
*चालानी अपराध*
1.मु0अ0सं0 270/2025 धारा 4,25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलां मथुरा ।
*आपराधिक इतिहास अभि0 धर्मवीर*
1. मु0अ0सं0 270/2025 धारा 4,25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलां मथुरा ।
2. मु0अ0सं0 668/2023 धारा 4,25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलां मथुरा ।
3. मु0अ0सं0 689/2022 धारा 147,323,325,504,506 आईपीसी थाना कोसीकलां मथुरा ।
4. मु0अ0सं0 403/2022 धारा 380,411,457 आईपीसी थाना कोसीकलां मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना कोसीकलां मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री रिंकू कुमार चौकी प्रभारी कोकिलावन थाना कोसीकलां मथुरा ।
3. है0का0 37 बृजीत कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
4. का0 1559 अक्षय कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
More Stories
नई दिल्ली27अप्रैल25मोदी फायर नही वाइल्ड फायर हैं.
नई दिल्ली27अप्रैल25 iPhone असेंबली चीन से भारत शिफ्ट करने का बड़ा फैसला लिया*
नईदिल्ली27अप्रैल25सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें