September 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 12 4 2025*थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर को अवैध देशी शराब दोस्ताना ब्राण्ड उत्तर प्रदेश मार्का के साथ किया गिरफ्तार*

मथुरा 12 4 2025*थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर को अवैध देशी शराब दोस्ताना ब्राण्ड उत्तर प्रदेश मार्का के साथ किया गिरफ्तार*

मथुरा 12 4 2025*थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर को अवैध देशी शराब दोस्ताना ब्राण्ड उत्तर प्रदेश मार्का के साथ किया गिरफ्तार*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपी आज तक

*श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा* के निर्देशानुसार अवैध शराब की तस्करी करने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलां के नेतृत्व में उ0नि0 अमरपाल तोमर मय टीम के द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 11.04.2025 को समय करीब 20.10 बजे धानौता पैट्रोल पंम्प के पास बनी झोपडी के पास थाना कोसीकलां मथुरा से एक अभियुक्त नेम सिंह पुत्र पूरन निवासी रुपनगर थाना कोसीकला जनपद मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष को मय 44 पैकेट अवैध देशी शराब दोस्ताना ब्राण्ड उत्तर प्रदेश मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्याया0 किया जा रहा है ।

*गिरफ्तार अभि0*
1. नेम सिंह पुत्र पूरन निवासी रुपनगर थाना कोसीकला जनपद मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष ।

*चालानी अपराध*
1. मु0अ0सं0 267/2025 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना कोसीकलां मथुरा ।

*आपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0सं0 267/2025 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना कोसीकलां मथुरा ।
2. मु0अ0स0 614/2024 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना कोसीकलां मथुरा ।

*बरामदगी*
1. 44 पैकेट अवैध देशी शराब दोस्ताना ब्राण्ड उत्तर प्रदेश मार्का ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना कोसीकलां मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री अमरपाल तोमर चौकी प्रभारी शाहपुर थाना कोसीकलां जनपद मथुरा ।
3. उ0नि0 श्री विकास कुमार शर्मा थाना कोसीकलां जनपद मथुरा ।
4. है0का0 1477 मनीष कुमार थाना कोसीकलां जनपद मथुरा ।
5. का0 1789 जितेन्द्र कुमार थाना कोसीकलां जनपद मथुरा ।
6. का0 1510 कुलदीप थाना कोसीकलां जनपद मथुरा ।

Taza Khabar