मथुरा 12/11/2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा की कुछ महत्वपूर्ण khbre
[12/11, 7:47 pm] +91 99345 10632: मथुरा 12 नवंबर 25OPERATION CONVICTION थाना कोसीकलाँ ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
*श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के क्रम में मथुरा पुलिस द्वारा सरकारी वृक्षो की लकडी चोरी करने वाले 03 अभियुक्तगण प्रत्येक को न्यायालय उठने तक की सजा एवं 1500-1500/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।*
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय, उ0प्र0 द्वारा प्रदेश भर में चलाये जा रहे अभियान *”ऑपरेशन कन्विक्शन”* के अन्तर्गत श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा निरन्तर समीक्षा एवं मार्ग दर्शन दिया जा रहा था । मथुरा पुलिस द्वारा गुणवत्ता पूर्ण विवेचना व लोक अभियोजक के संयुक्त प्रयास से थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 281/1998 धारा 379/411 आईपीसी में आज दिनांक 12.11.2025 को *माननीय न्यायालय जे0एम0-छाता जनपद मथुरा* द्वारा इस प्रकरण में विचारण करते हुए साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तगण (1) गोपाल पुत्र परमाल (2) अर्जुन पुत्र श्रीराम (3) हुकुम सिहं उर्फ हुक्मी पुत्र विजयपाल निवासीगण फूलगढी थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा प्रत्येक को *न्यायालय उठने तक की सजा एवं 1500-1500/- रूपये* के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।
[12/11, 7:49 pm] +91 99345 10632: मथुरा 12 नवंबर 25OPERATION CONVICTION थाना बरसाना ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
*श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के क्रम में मथुरा पुलिस द्वारा अवैध असलाह रखने वाले अभियुक्त को जेल में बितायी अवधि की सजा एवं 3000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।*
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय, उ0प्र0 द्वारा प्रदेश भर में चलाये जा रहे अभियान *”ऑपरेशन कन्विक्शन”* के अन्तर्गत श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा निरन्तर समीक्षा एवं मार्ग दर्शन दिया जा रहा था । मथुरा पुलिस द्वारा गुणवत्ता पूर्ण विवेचना व लोक अभियोजक के संयुक्त प्रयास से थाना बरसाना जनपद मथुरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 357/2008 धारा 25 आर्म्स एक्ट में आज दिनांक 12.11.2025 को *माननीय न्यायालय जे0एम0-छाता जनपद मथुरा* द्वारा इस प्रकरण में विचारण करते हुए साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त राजवीर पुत्र सुघड सिहं निवासी मानपुर थाना बरसाना जनपद मथुरा को *जेल में बितायी अवधि की सजा एवं 3000/- रूपये* के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।

More Stories
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली
लखनऊ 15/11/25*मोहनलालगंज पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई –05 अभियुक्त गिरफ्तार* —
सोनभद्र 15/11/25* भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कार्यक्रम में सीएम योगी जी सम्मिलित हुए।