मथुरा 12 मार्च 2025*एक अभियुक्त को मय चोरी की एक मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार ।*
बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपी आजतक
*श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के निर्देशानुसार देखरेख शान्ति व्यवस्था व रोकथाम जुर्म जरायम व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व चोरी वाहनों की बरामदगी के अभियान के क्रम मे* श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना छाता के कुशल नेतृत्व में थाना छाता पुलिस द्वारा दिनांक 11.03.2025 को मुखबिर की सूचना पर आरपीएल होटल के सामने सर्विस रोड एनएच 19 पर बरगद के पेड के पास से अभियुक्त इकराम पुत्र अल्लाहनूर निवासी जलालपुर थाना छाता जनपद मथुरा उम्र करीब 42 वर्ष को मय चोरी की एक अदद मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस चैसिस नं0 MBLHAR08XJHL61880 इंजन नं0 HA10AGJHLG2733 के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 121/2025 धारा 35/106 बीएनएसएस व 317(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया व अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
इकराम पुत्र अल्लाहनूर निवासी जलालपुर थाना छाता जनपद मथुरा उम्र करीब 42 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समय -*
स्थान- आरपीएल होटल के सामने सर्विस रोड एनएच 19 पर बरगद के पेड के पास, दिनांक 11.03.2025 समय 23.50 बजे।
*बरामदगी का विवरण-*
चोरी की एक अदद मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस चैसिस नं0 MBLHAR08XJHL61880 , इंजन नं0 HA10AGJHLG2733 ।
*आपराधिक इतिहास अभि0 इकराम -*
1.मु0अ0सं0 121/2025 धारा 35/106 बीएनएसएस व 317(5) बीएनएस थाना छाता मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1.प्र0नि0 श्री विनोद बाबू मिश्रा थाना छाता मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री चन्द्रवीर सिंह थाना छाता मथुरा।
3.है0का0 1814 गजेन्द्र सिंह थाना छाता मथुरा।
4.का0 1554 मोहित कुमार थाना छाता मथुरा।
5.का0 1684 सोहित कुमार थाना छाता मथुरा ।
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*