मथुरा 12 मई 25* आज मार्ट विधानसभा के ब्राह्मण समाज एवं जाटव समाज के लोगों ने राष्ट्रीय लोकदल
संवाददाता मधु की खास खबर न्यूज़ यूपी आज तक से
आज मांट विधानसभा के ब्राह्मण समाज एवं जाटव समाज के लोगों ने राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों से प्रभावित होकर विधायक मा. योगेश नौहवार जी एवं जिला अध्यक्ष श्री राजपाल भरंगर जी एवं अशोक चौधरी जावरा जी की मौजूदगी में सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की , जिनमें मुख्य रूप से बबली गौर , देवराज सिंह, प्रमोद कुमार, जयप्रकाश सिंह, रविन्द्र सिंह, सचिन सिंह, गौरव सिंह,मनीष,नीरज,सुरेश,अमित,विवेक,सुरेंद्र, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–