मथुरा 12 फरवरी* बामसेफ का एक दिवसीय कैडर मांट विधानसभा के गांव प्रेमनगर बीआर अंबेडकर भवन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ इसमें एससी एसटी ओबीसी और माइनॉरिटी के लोगों ने व्यवस्था परिवर्तन के कारवां को आगे बढ़ाने का एवं महापुरुषों के अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लिया।
सवांददाता- नौरंगी लाल की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक।
उपस्थित रहे – चौधरी इसराइल खान राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश
क्षेत्रपाल सिंह निषाद- राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश के साथ साथ अजमेरी कुरैशी जी विजेंद्र बौद्ध जी उद्घाटन शिवकुमार जी संतोष बाल्मीकि जी जितेंद्र बाल्मीकि जी जीतू निषाद जी मौसम खान हासिम खान आरिफ खान श्याम सुंदर जी इस्लाम सिद्दीकी जी साकिर खान जी हरेंद्र सिंह जी आशु खान जी बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष मेराज कुरेशी जी रज्जू कुरेशी जी एवं एससी एसटी ओबीसी और धर्म परिवर्तित माइनॉरिटी के लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे तथा जय मूलनिवासी का जयकारा भी दिया।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।