मथुरा 12 जनवरी 26*मिशन शक्ति/ऑरेशन जागृति थाना गोवर्धन-महिला थाना-थाना जमुनापार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
आज दिनाँक 12.01.2026 को मिशन शक्ति/ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा के नेतृत्व में *मिशन शक्ति/ ऑपरेशन जागृति* अभियान के अन्तर्गत थाना गोवर्धन पुलिस टीम द्वारा शौख रोड पर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के विषय में जागरूक करते हुए उनके प्रति होने वाली हिंसा, झूठे मुकदमा दर्ज कराने एवं युवा एवं युवती के प्रेम प्रसंगों के चलते बिना बताए घर सेलायन, साइबर क्राइम तथा साइबर क्राइम से बचावों के तरीके, सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग करने के विषय में जागरूकता, अनजान लिंक पर क्लिक न करने की हिदायत देते हुए अपना OTP किसी के साथ साझा न करने के लिए जागरुक किया गया । इसी के साथ महिला संबंधी अपराधों एवं उनकी कानूनी प्रक्रियाओं के विषय में जानकारी प्रदान की गई तथा आवश्यकता पड़ने पर उपयोग करने के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन नम्बरों मुख्यतः 1090 वीमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बुलेंस सेवा आदि के विषय में जानकारी प्रदान की गई ।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*